हेडमास्टर से हुई हाथापाई, जिला शिक्षा पदाधिकारी का सिर फटा; केके पाठक के शिक्षा विभाग से खबर
हेडमास्टर से हुई हाथापाई: विद्यालय में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद शिक्षक दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तब तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर जोरदार हमला कर दिया जिसमें डीईओ गंभीर रूप से घायल हो गये।
केके पाठक विद्यालय और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर करने की लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन इस बीच शिक्षा विभाग से यह खबर आई कि एक विद्यालय के हेडमास्टर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी का सिर फट गया जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलरा की है। आरोपी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार है।
निरीक्षण करने आये थे जिला शिक्षा पदाधिकारी
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मध्य विद्यालय करमचंद रामपुर बलरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार निरीक्षण करने गई थे। निरीक्षण दौरान विद्यालय के हेडमास्टर राकेश कुमार और डीईओ अजय कुमार के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि कुछ ही पल में कहासुनी विवाद का रूप ले लिया। जिसके बाद स्कूल हेडमास्टर आग बबूला हो गए और जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के साथ उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान हेडमास्टर राकेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार पर हमला कर दिया। इस घटना में डीईओ गंभीर रूप से घायल हो गये। आननफानन में विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीचबचाव करते हुए घटना की जानकारी कुढ़नी थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कुढ़नी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोटिल जिला शिक्षा पदाधिकारी का प्राथमिक उपचार करवाया। शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा मारपीट की सूचना मिली थी। घटना पर पुलिस टीम गई थी। DEO का प्राथमिक उपचार करवा दिया गया हैं। उनके द्वारा आवेदन दिया गया है। अब आरोपी हेडमास्टर पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।