Bihar News: बिहार भूमि सर्वेक्षण में गड़बड़ियां; पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की जाति बदली, सीएम से की शिकायत

Bihar News: बिहार भूमि सर्वेक्षण में गड़बड़ियां; पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की जाति बदली, सीएम से की शिकायत
बिहार में वर्तमान में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर अनेक गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं, जिससे जमीन मालिक काफी परेशान हैं। इस प्रक्रिया के दौरान कई त्रुटियों के कारण भूमि मालिकों की जाति और जमीन के रिकॉर्ड में गलतियां हो रही हैं, जो सरकार के दावे को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही हैं। एक ताजा मामला जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा से जुड़ा है, जिनकी जाति भूमि सर्वेक्षण के अभिलेख में गलत तरीके से दर्ज की गई है।
सर्वेक्षण में बदली पूर्व सांसद की जाति
पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की जाति को सर्वेक्षण के दौरान भूमिहार की जगह ग्वाला (यादव) दर्ज कर दिया गया, जो एक बड़ी गलती मानी जा रही है। जगदीश शर्मा घोसी प्रखंड के कोर्रा गांव के निवासी हैं और राजनीति में उनका लंबा अनुभव रहा है। वे घोसी से छह बार विधायक और एक बार जहानाबाद से सांसद रह चुके हैं। इस गलती ने न केवल भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जिले की राजनीतिक हलचलों में भी इस घटना की चर्चा गर्म है।
पूर्व सांसद ने सीएम को पत्र लिख की शिकायत
जगदीश शर्मा ने इस गलती पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इसमें सर्वेक्षण प्रक्रिया में हुई खामियों को उजागर किया। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सर्वेक्षण के प्रथम चरण में अमीनों को जमीन मालिकों से मिलकर सही जानकारी दर्ज करनी चाहिए थी। अगर सर्वे की प्रक्रिया सही ढंग से की जाती, तो ऐसी गलतियां न होतीं। शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ क्षेत्रों में बकाश्त जमीन को रैयतों से छीनने की कोशिश की जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

Bihar News| सर्वेक्षण में सुधार के सुझाव
पूर्व सांसद ने अपने पत्र में सर्वेक्षण प्रक्रिया को सुधारने के लिए कई सुझाव दिए हैं। उनका मानना है कि जिन लोगों के पास अपनी जमीन के पुख्ता कागजात हैं, उनके नाम पर तुरंत रसीद काटने का आदेश दिया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर त्रुटियों का निवारण किया जाए, ताकि भूमि मालिकों को राहत मिल सके। उनका मानना है कि जब एक चर्चित व्यक्ति की जाति ही बदल दी जा सकती है, तो सामान्य नागरिकों के साथ क्या हो रहा होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
Bihar News | सर्वेक्षण के दौरान आ रही अन्य समस्याएं
यह केवल एक मामला नहीं है। पूर्व सांसद ने हुलासगंज प्रखंड के नरमा, किसुनपुर, और बिसुनपुर गांवों में बकाश्त जमीन को रैयतों से छीनने की कोशिशों का भी जिक्र किया है। इससे साफ होता है कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हो रही हैं। इसके कारण कई जमीन मालिकों के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें कानूनी और प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।