
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार कमाल खान को दी श्रद्धांजलि
दरभंगा। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। खास तौर पर पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। इस दुखद अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन दरभंगा की ओर से दिवंगत पत्रकार कमाल खान को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी,दरभंगा में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें यूनियन के सदस्यों और अन्य पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों ने कमाल खान की पत्रकारिता को याद किया और उन्हें कमाल का पत्रकार बताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि कमाल खान के जैसा निष्पक्ष पत्रकार भारत में कम ही देखे जाते हैं।
खास तौर पर अयोध्या के राम मंदिर प्रकरण में उनकी रिपोर्टिंग को याद किया गया। कहा कि नई पीढ़ी को न सिर्फ उनकी पत्रकारिता बल्कि उनके पूरे व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए। पत्रकारों ने कहा कि कमाल खान न सिर्फ एक उम्दा पत्रकार थे बल्कि वे बेहद नेकदिल इंसान भी थे। वे गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक थे।
पत्रकारों ने कहा कि उनकी पत्रकारिता के दौरान कभी भी उन पर किसी के पक्ष में रिपोर्टिंग करने का आरोप नहीं लगा। यही वजह है कि आज उनके निधन पर हर वर्ग और समाज के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में शशि मोहन भारद्वाज, विजय कुमार श्रीवास्तव, मो.फिरदौस अली,पप्पू कुमार, रवि कांत ठाकुर,मनोज कुमार झा, रविंद्र कुमार,मो.मिन्नतुल्लाह,संजय मंडल, राकेश कुमार, राम लखन झा,मो. अनस, विजेंद्र,मो.साहिल और सुमित समेत कई पत्रकारों ने अपने विचार रखे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel