
बिहार राज्य मिड-डे-मील रसोईया यूनियन का दूसरा सहरसा जिला सम्मेलन संपन्न
सहरसा से ज्योतिष ठाकुर की रिपोर्ट
सहरसा :- बिहार राज्य मिड-डे-मील रसोईया यूनियन का दूसरा सहरसा जिला सम्मेलन संपन्न। 51 सदस्यीय जिला कमेटी बनाया गया। जिसमें विनोद यादव जिला अध्यक्ष एवं व्यास प्रसाद यादव को जिला सचिव निर्वाचित किया गया सीटू से संबंध बिहार राज मिड डे मील वर्कर्स रसोईया यूनियन का दूसरा सहरसा जिला सम्मेलन की 30 सितंबर 2022 को विवाह भवन शंकर चौक सहरसा में सम्मेलन संपन्न हुई।
सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद यादव कविता देवी वीरेन्द्र राम कि 3 सदस्य अध्यक्ष मंडली ने किया सम्मेलन का उद्घाटन करते मिड डे मील वर्कर्स रसोईया यूनियन के राज्य अध्यक्ष कामरेड विनोद कुमार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मजदूर विरोधी गरीब विरोधी नीतियों के चलते एमडीएम रसोईया को अत्यंत आमनवीय जिंदगी जीना पड़ रहा है।
एमडीएम रसोईया का बरातबका विधवा, दलित, अत्यंत पिछड़ा एवं गरीब कमजोर वर्ग की महिलाओं का जिन्हें अत्यंत अल्प मजदूरी मात्र 50 प्रति दिन पर काम लिया जा रहा है तथा किसी भी प्रकार का सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखा गया है उन्होंने एमडीएम रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने तत्काल न्यूनतम वेतन की गारंटी करने वर्ष में 12 महीनों का वेतन पेंशन भविष्य निधि मातत्व अबकाश एमडीएम योजना को निजीकरण, ठेका, कारण के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आवाहन किया।

सम्मेलन में जिला के दसों प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र से 335 चुने हुए महिला एवं पुरुष प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया रसोईया यूनियन के जिला मंत्री व्यास प्रसाद यादव द्वारा यूनियन द्वारा विगत वर्षों में रसोईया की मांगो समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित आन्दोलनत्माक एवं संगठनात्मक गतिविधियों का रिपोर्ट पेश किया गया जिस पर 15 प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर अपने विचार प्रस्तुत किया तथा सर्व सहमति से जिला सचिव के रिपोर्ट को पारित किया।
सम्मेलन को माकपा के जिला मंत्री रणधीर यादव जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री कुलानन्द कुमार ने सम्मेलन का अभिवादन करते हुए रसोईया के न्याय पूर्ण संघर्ष में हर तरह के सहयोग एवं समर्थन कर विश्वास दिलाया।
सम्मेलन में सर्व सहमति से अगले सत्र के लिए 51 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया जिसके जिला अध्यक्ष साथी विनोद यादव जिला मंत्री व्यास प्रसाद यादव उपाध्यक्ष वीरेन्द्र राम, सुरजी देवी मोहम्मद मकमूल, संयुक्त सचिव बबीता देवी संतोष राय, विनोद यादव, चंदेश्वरी माता एवं रणधीर यादव मुख्य संरक्षक , डोमी पासवान, प्रदीप साह, एवं दिलीप ठाकुर चुना गया।
Previous Post : 2 अक्तूबर को चंपारण से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की पदयात्रा, एक से डेढ़ साल में तय करेंगे पूरे बिहार का सफर
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel