CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

Bihar Weather Forecast: बांका में कड़ाके की ठंड शुरू, पटना, भागलपुर समेत 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे गया

Bihar Weather Update: राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह लगातार जारी है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Bihar Weather News: बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बांका में छह डिग्री के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. अभी और बढ़ेगी. मंगलवार (19 दिसंबर) को मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 31 जिलों में से राजधानी पटना समेत 15 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. बांका के अलावा गया, भागलपुर के सबौर, जमुई और नवादा में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है.

सबसे कम तापमान बांका में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर गया रहा जहां का तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर के सबौर में 6.4, नवादा में 7.2 और जमुई में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. राजधानी पटना में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. 10 डिग्री से नीचे होकर 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि न्यूनतम तापमान किसी भी जिले में 12 डिग्री से अधिक नहीं रहा. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कुछ-कुछ जिलों में गिरावट तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान में प्रतिदिन एक डिग्री के आसपास उतार-चढ़ाव हो रहा है. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ-कुछ जिलों में गिरावट तो कुछ-कुछ जिलों में बढ़ोतरी देखी गई. पटना में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 0.1 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान भागलपुर में 22.8 डिग्री रहा.

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह लगातार जारी है जिसके प्रभाव से ठंड में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के पटना और पूर्णिया जिले में सुबह के समय कुहासा देखने को मिल रहा रहा है. अधिसंख्य जिलों में सुबह के समय हल्का और मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. आज बुधवार (20 दिसंबर) को भी ठंड में हल्की वृद्धि या कमी देखी जा सकती है. अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. तापमान में कुछ गिरावट होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक
राज्य में पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में बर्फबारी होने और उससे होकर आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण कनकनी बढ़ी है. इसी वजह से तापमान में गिरावट हो रही है. 22 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके फलस्वरूपआने वाले हफ्ते में ठंडी बढ़ेगी. आज के तापमान की बात कर लें तो बुधवार को बिहार का अधिकतम तापमान तो 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार का न्यूनतम तापमान 8°C से 10°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं शेष भागों का न्यूनतम तापमान 10° से 12°C के बीच रहने का आसार है. सुबह में कुहासा और दिन में धूप खिली रहेगी.

इस तारीख से ठंड से होगा बुरा हाल

बिहार में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी। सुबह के समय कोहरे की चादरों से शहर लिपट जाएंगे। विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी। इसलिए बाहर निकलते समय लोगों को सावधान रहना होगा।

कोहरे के दौरान ट्रेनों के समय का रखें ख्याल

रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मंगलवार को कोहरे में रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिचालन में समय का ख्याल रखें। साथ ही कोहरे के दौरान ट्रेनों एवं यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है।

पूर्वानुमान अधिकतम  न्यूनतम

पटना

20 दिसंबर  24.0         9.6

21 दिसंबर  24.0         11.0

मुजफ्फरपुर

20 दिसंबर   23.0         12.0

21 दिसंबर   22.0          13.0

भागलपुर

20 दिसंबर   22.0          09.0

21 दिसंबर   23.0          11.0

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button