बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव मोहम्मद जुबैर आलम को सम्मानित पद देने को लेकर किया है
दरभंगा सदर प्रखंड के छोटाई पट्टी मुखिया गजाला परवीन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव मोहम्मद जुबैर आलम को सम्मानित पद देने को लेकर किया है।
आग्रह ,बताते चलें कि मुखिया गजाला परवीन ने पत्र के माध्यम से बताया कि मोहम्मद जुबैर आलम विगत 30 वर्षों से जनता दल एवं राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए हैं।
नियमित रूप से पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश तक पार्टी के हित में जनाधार बढ़ाना धरना प्रदर्शन और गरीब गुरवा की आवाज बुलंद करने का कार्य करते आ रहे हैं। दरभंगा ग्रामीण समेत पूरे मिथिलांचल में पार्टी के हित में 24 घंटे कार्य करते हैं।
इनका अब तक का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है और उप मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इनको कोई न कोई सम्मानित पर देने का विचार करें जैसे किसी निगम या बोर्ड के पद स्थापित किया जाए ताकि और बेहतर उत्साह के साथ जन सेवा करते रहें।
Previous Post : गोर्बाचेव के अंतिम संस्कार में भी नहीं जाएंगे पुतिन, राजकीय सम्मान भी नहीं; मानते हैं सोवियत विघटन का विलेन
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel