
नवजात बच्चों के लिए बिहार का पहला एक्यूवेटर एंबुलेंस दरभंगा में लांचिंग
दरभंगा। सोमवार को लहेरियासराय के बेंता चौक स्थित एक निजी होटल में बिहार के हेल्थ ट्रैक स्टार्टअप “हनुमान” की ही लॉन्चिंग
हनुमान हेल्थ बेस्ट संस्थान जो आपातकालीन मेडिकल सुविधाओं के साथ लांच किया गया है।
लॉन्चिंग हनुमान के निदेशक, डॉ. नीरज झा ने बताया इस हनुमान संस्था के द्वारा बिहार सहित पूरे दरभंगा जिला के हर क्षेत्र में यह सुविधा प्रदान करेगी। हनुमान केयर ऍप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऍप से एवं जिसका टोल फ्री नं 92641 98196 से एंबुलेंस की बुकिंग की जा सकती है।
विशेष रूप से नवजात शिशु के लिए बिहार का पहला एक्यूवेटर एंबुलेंस दरभंगा में लॉन्च किया जा रहा है।

दरभंगा से हर दिन 50 से अधिक नवजात शिशु पटना जाते हैं इन नवजात बच्चों के लिए एक्टिववेटर की जरूरत होती है।दरभंगा से पटना जाने के क्रम में सीरियस मरीजों को इलाज की जरूरत होती है।
ऐसे मरीजों के लिए आईसीयू ऑन व्हील्स वाली एंबुलेंस भी लांच की गई है इन एंबुलेंस में ऐसी मेडिकल उपकरण लगे हैं जो मरीज के प्रमुख हेल्थ डाटा को कमांड सेंटर में ट्रांसफर करता है यह डाटा मरीजों को सीधे डॉक्टर से जोड़ता है और यात्रा के दौरान इलाज को सुगम बनाता है।मरीजों को इलाज के लिए पैसे की दिक्कत आती है।
इस तरह की समस्याओ के समाधान के लिए हनुमान इमरजेंसी लोन की सुविधा भी दे रही है। दरभंगा में 22 एंबुलेंस से इसकी शुरुआत हुई है जबकि बिहार में 370 एंबुलेंस सर्विस दे रही है।
मौके पर उपस्थित डॉ नीरज झानिर्देशक, दीपक झा संस्थापक व ऑपरेशन हेड संतोष सिंह बिज़नस प्रबंधक संजीव कुमार चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर रौशन कुमार मैनेजर दरभंगा राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel