बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ भाकपा(माले) ने किया प्रदर्शन
बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ भाकपा(माले) ने किया प्रदर्शन
दिल्ली-पंजाब के तर्ज पर बिहार के मजदूर-किसानों के बिजली माफ करें नीतीश सरकार- अभिषेक
अधीक्षण अभियंता के अनुपस्थिति में विद्युत कार्यपालक अभियंता(ग्रामीण) से हुई वार्ता
बिजली बिल सुधार को लें पंचायत स्तर पर लगेगा कैंप
दरभंगा
लहेरियासराय, 30 दिसम्बर 2021।
बिजली दर में बढ़ोतरी वापस लेने, दिल्ली-पंजाब की तरह बिहार के गरीबों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, बहादुरपुर प्रखण्ड के मेकना बेदा में फर्जी बिजली बिल को रदद करने, बिजली बिल सुधार का पंचायत स्तरीय कैम्प लगाने, देकुली गाछी में बसे दलित- गरीबों को कनेक्शन के लिए पोलिंग करवाने, कचहरी टोल छ्परार में गाछी में बसे दलित गरीबों को बिजली कनेक्शन देने आदि सवालों को लेकर भाकपा(माले) बहादुरपुर प्रखण्ड कमिटी के बैनर तले विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
रामलाल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीति आयोग के रिपोर्ट में बिहार सबसे गरीब राज्य के रूप में दर्ज हैं।
दिल्ली-पंजाब के तुलना में बिहार के लोगों के आमदनी 10 गुना कम हैं लेकिन बिहार के लोगों को उन जगहों से महंगा बिजली दिया जा रहा हैं। हम नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि बिजली दर में बढ़ोत्तरी करने के बदले सस्ता करें नहीं तो बिजली के सवाल पर नागरिक आंदोलन तेज होगा। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) के नगर सचिव मो सदीक भारती ने कहा कि वर्षों से दलित गरीब के झोपड़ी में बिजली का कनेक्शन नहीं लगाया जा रहा हैं।
दलित-गरीब के घर में बिजली कनेक्शन लगाना होगा। सभा को ऐपवा के जिलाध्यक्ष साधना शर्मा, रामलाल सहनी, रामविनोद यादव, रामरस मंडल, डॉ लालबाबू देव्, बैद्यनाथ लाल देव्, रामजतन मंडल, राजा पासवान आदि ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन कारियो का अधीक्षण अभियंता के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में समस्तीपुर रहने के कारण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण से मांग पत्र पर सकारात्मक वार्ता हुई। जिसमें बिजली बिल के सुधार को लेकर मेकना गांव में जनवरी के दूसरे सप्ताह में कैम्प लगाने का घोषणा किया गया।
अभिषेक कुमार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram