Bipasha Basu ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, क्यूटनेस देख लट्टू हुए फैंस, बोले- ये तो पापा की कॉपी है…

Bipasha Basu Daughter: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने बेटी देवी का चेहरा दुनिया को दिखा दिया है. बेटी के जन्म के पांच महीने के बाद बीती रात बिपाशा बसु ने पहली बार अपनी नन्हीं परी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Bipasha Basu Daughter Devi Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) साल 2022 में एक बेटी के पैरेंट्स बने थे. करीब पांच महीने तक बेटी का चेहरा छिपाने के बाद आखिरकार बिपाशा बसु ने अपनी नन्हीं परी का चेहरा दुनिया को दिखा ही दिया है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu Daughter) ने बुधवार की देर रात इंस्टाग्राम पर बेटी देवी की दो क्यूट फोटोज शेयर की हैं. बिपाशा (Bipasha Basu Children) की लाड़ली की तस्वीरें देख नेटीजन्स उनकी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu Instagram) ने देवी की पहली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu Daughter Pics) की लाडली फोटोज में पेस्टल पिंक कलर की ड्रेस में सिर पर हैडबेंड लगाए क्यूट सी स्माइल दे रही हैं. एक्ट्रेस की बेटी की क्यूटनेस देख हर कोई उनकी नजर उतार रहा है.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu Devi Pics) ने बेटी की फोटोज शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘हैलो वर्ल्ड…मैं देवी हूं!’ #Devibasusinghgrover. बिपाशा बसु के लेटेस्ट पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस देवी की क्यूटनेस पर अपना दिल लुटाते नजर आ रहे हैं.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu Movies) 12 नवंबर 2022 ने नन्हीं परी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस बिपाशा औऱ करण सिंह ग्रोवर (Bipasha and Karan Singh Grover Marriage) ने बेटी के जन्म की खुशी को फैंस के साथ बेहद ही अनोखे स्टाइल में शेयर किया था. कपल ने सोशल मीडिया पर लिखा था, प्यारी बेबी एंजेल बनाने की हमारी रेसिपी, चौथाई कप तुम, चौथाई कप मैं, आधा कप मां का आशीर्वाद और प्याक. रेनबो एसेंस की 3 बूंदे, एंजेल डस्ट, यूनिकॉर्न स्पार्कल्स और सभी चीजें दिव्य. सीजनिंग, स्वाद के अनुसार क्यूटनेस और टेस्ट… एक्ट्रेस के इस खूबसूरत पोस्ट पर भी फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था.