बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल मुख्य पथ स्थित पीएनबी में पांच अपराधियो ने हाथ मे पिस्टल लहराते हुए बैंक के अंदर घुस कर लगभग 50 लाख से ऊपर के लूट की घटना को अंजाम दिया
दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल मुख्य पथ स्थित पीएनबी में पांच अपराधियो ने हाथ मे पिस्टल लहराते हुए बैंक के अंदर घुस कर लगभग 50 लाख से ऊपर के लूट की घटना को अंजाम दिया और दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। घटना के बिद इलाके में सनसनी फैल गई।
शाम मे एस एस पी श्री अवकाश कुमार ने पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिया और कयी निर्देश दिये | मालूम हो की अज्ञात अपराधियों ने घटना का 3 बजकर 58 मिनट पर अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पांच की संख्या में आये अपराधियो ने बैंक के अंदर घुस कर दो राउंड फायरिंग की और बेक कर्मी संतोष कुमार यादव के साथ मारपीट कर कैशियर के केबिन में पहुँचकर कैशियर राकेश कुमार पासवान के कनपटी में पिस्टल सटा दिया।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल मुख्य पथ स्थित पीएनबी में पांच अपराधियो
इस बीच अन्य अपराधी ने केबिन के रखे नगद रुपये बोरा में भरना शुरू कर दिया | पिस्टल के नोक पर केशियर को लॉकर रूम तक ले गये और लॉकर में रखे पूरे रुपया को दो बोरा में भरकर बाइक पर सवार होकर कोठी पुल की ओर फरार हो गये।
घटना के दौरान अपराधियो ने बैंक में रुपया जमा करने पहुँचे एलएनटी ब्रांच शिव नगर घाट माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के मंजीत कुमार से 1 लाख 68 हज़ार 250 रुपया, सूर्यकांत प्रकाश एलएनटी माइक्रो फाइनेंस शिवनगर घाट से 1 लाख 30 हज़ार 5 सौ, एलएनटी माइक्रो फाइनेंस गन्दोल ब्रांच के शशि रंजन कुमार से 2 लाख 53 हज़ार 450 रुपया व भूपेंद्र कुमार का 2 लाख 44 हज़ार 8 सौ रुपया लूट लिया।
बताया जाता है की सभी अपराधी में चार मास्क पहने हुए थे तथा एक ने हेलमेट पहन रखा था | घटना को 10 से 15 मिनट के अंदर अपराधियों ने आजम दिया। इधर बैंक मैनेजर शैलेश कुमार झा ने 50 लाख से ऊपर लूट होने की बात कही है। सूचना पर दल बल के साथ पहुँचे बिरौल थानाध्यक्ष श्री बह्मदेव सिंह बैंक में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाल रहे है | बिरौल एसडीपीओ ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और तफतीश शुरू कर दी है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel