Blast in Jammu: नरवाल इलाके में लगातार दो ब्लास्ट, पांच लोग घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

Blast in Jammu: नरवाल इलाके में लगातार दो ब्लास्ट, पांच लोग घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू के नरवाल इलाके में लगातार सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। इसकी चपेट में आने से पांच से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। धमाके की सूचना के बाद मौके पर एसएसपी समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारी पहुंच गए हैं।

गणतंत्र दिवस और राहुल गांधी की यात्रा के चलते जम्मू संभाग में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। डीआईजी शक्ति पाठक ने भी पूरे इलाके का दौरा किया। एडीजी पुलिस मुकेश सिंह ने स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

स्थानीय लोगों के मुताबिक नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर सात और नौ पर धमाके हुए। पुलिस मौके पर खड़े सभी वाहनों को वहां से हटवा रही है। बताया जा रहा है इलाके में कई जगहों पर बड़ी मात्रा में कबाड़ एकत्र किया गया है।

इसके बीच में ही धमाके हुए हैं जिसकी चपेट में आने के कारण ही लोग जख्मी हुए हैं। एडीजी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में जांच जारी है। 

|

जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के नरवाल इलाके में एक के बाद एक दो बम धमाके हुए हैं। इन बम धमाकों में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाकों के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को खाली करवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बम धमाके एक गाड़ी में हुआ। इसके बाद दूसरा बम धमाका हुआ। नरवाले इलाके में हुए धमाके को लेकर मीडिया को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों धमाके ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर 7 और 9 पर हुए हैं। पुलिस यहां से वाहनों को हटा रही है। मीडिया को भी यहां से हटने के लिए कहा गया है।

Previous Post: IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Exit mobile version