शिक्षक की भूमिका में नजर आए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के खुटवारा पंचायत में बुधवार को सप्ताहिक जांच के दौरान सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ एक टीचर के रूप में नजर आए।
गौसा घाट स्थित उर्दू विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे जहां पठन पाठ की व्यवस्था को लेकर क्लास में प्रवेश किए और छात्र छात्राओं के साथ पढ़ाई संबंधित बात करते-करते खुद पेंसिल उठाकर और ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखना शुरू किए और बच्चों को गणित का विषय पढ़ना शुरू कर दिए।
वही मध्यान भोजन का भी स्वाद चखे और स्कूल के प्रधानाध्यापक को पौष्टिक आहार देने की बात बताई। वही बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सप्ताह मुख्य सचिव के आदेशानुसार प्रखंड के पंचायतों में सभी योजनाओं पर जांच करना और रिपोर्ट जिला को भेजना होता है।
उसी क्रम में बुधवार को खुटवारा पंचायत में कई योजना जैसे नल जल योजना मनरेगा ,जन वितरण ,आंगनवाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजना की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान खुटवारा मुखिया पति बृजेश राय सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहे।
Previous Post : जातिगत भेदभाव राजस्थान के हित में नहीं ‘ दोषियों को सजा दिलाने का दिया भरोसा- सचिन पायलट
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel