बोकारो के निजी स्कूलों की पांच सालों की आय की जांच करें प्रवर्तन निदेशालय:- महेंद्र राय
बोकारो के निजी स्कूलों की पांच सालों की आय की जांच करें प्रवर्तन निदेशालय
बोकारो के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों की प्रवर्तन निदेशालय से ट्विटर कर पांच सालों की ऑडिट करने की माँग की। इस संदर्ब मैं झारखंड अभिभावक संघ बोकारो जिला अध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि सभी बोकारो जिला के निजी स्कूलों ने सीबीएसई गाइडलाइंस तथा झारखंड सरकार द्वारा आदेश का उलंघन किया है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
आज ये एक व्यवसाय के रूप मे शिक्षा को बेच रहे। ट्रस्ट व संस्थान जब रजिस्टर्ड कराते तो वे नो प्रॉफिट नो लोस्स के तहत निबंधन करवाते। प्रत्येक पांचों स्कूल द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की अबैध रूप से कारोबार किया जा रहा। इन स्कूलों द्वारा आवंटित जमीन के अलावा सैकड़ों एकड़ जमीन,स्कूल भवन की नक्शा,पार्किंग के नाम पर अवैध कब्जा ,प्रति वर्ष बुक परिवर्तन कर करोड़ों रुपए अवैध रूप से कमा रहे।
मनमानी बुक की राशि प्रिंट कर 70%”तक कॉमिशन के रूप मे कमाई हो रही। सभी निजी स्कूल किसी एक संवेदक द्वारा ही बुक को बेच रही। इसकी जाँच जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला शिक्षा अधीक्षक को करनी चाहिये। मगर विभाग मौन ह बयान देकर खाना पूर्ति कर रहे।
जब इन स्कूलों से RTI के माध्यम से जानकारी माँगी जाती प्रबंधन कहता हम इस दायरे मैं नही आते जबकि कोई भी रेस्जिस्टर्ड ट्रस्ट व संस्थान सरकार के या सरकार के अधीन पब्लिक सेक्टर से लाभ लेती हैं तो वह RTI के दायरे मैं आता हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel