बोचहा विधानसभा में राजद के अमर पासवान की जीत की खुशी में बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की जीत की बधाई देते हुए
दरभंगा बेनीपुर :- बोचहा विधानसभा में राजद के अमर पासवान की जीत की खुशी में बेनीपुर के राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बोचहा के जनता मालिक एवं कुशल नेतृत्व बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की जीत की बधाई देते हुए।
प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर यादव ने कहा कि बोचहा विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी ,महंगाई एवं बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरसाही एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की जनविरोधी नीति एवं अहंकार को अकेले परास्त करने का न्याय प्रिय कार्य जनता ने किया है उसके लिए बोचहा की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
बेनीपुर के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में आपस में आम जनमानस को मिठाई खिलाकर अमर पासवान की जीत के खुशी की इजहार किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष ग्यासउद्दीन उर्फ तनवीर मो0 नसीम,भोगेंद्र यादव रामस्वरूप ठाकुर मीडिया प्रभारी रामसागर झा बैजनाथ यादव योगी पासवान किरण पासवान राम पुकार यादव सुशील यादव बैजू कुमार यादव पंकज कुमार मोहन कुमार नीतीश कुमार रणधीर पासवान छात्र यूवा राजद प्रखंडअध्यक्ष अभिरंजन यादव मो0 जसिम,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel