
Bihar: परीक्षा रद्द के लिए हुआ BSSC पेपर लीक, जानिए पूरा प्रकरण
Bihar Patna BSSC Today News: बीएसएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जल्द ही एक बड़े खेल का खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार पहले चरण का प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच कर रही ईओयू की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पूरी परीक्षा को रद्द कराने का खेल चल रहा था। इस मामले में ईओयू जल्द नया केस दर्ज करेगी।
बीएसएससी पेपर लीक की ईओयू की रही जांच
इस प्रकरण में ईओयू की टीम ने झारखंड से एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया है। साथ ही कई और लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। ईओयू की टीम लगातार इस मामले में रेड कर रही है। दिलचस्प है कि 23 दिसबंर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त( प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के प्रथम चरण का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में ईओयू ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बीएसएससी पेपर लीक में गिरफ़्तारी
इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि तीसरे चरण का प्रश्न पत्र लीक होने की भी बात कही जा रही है। जब इसकी जांच शुरू हुई तो नया मामला सामने आ गया। तीसरे चरण की परीक्षा 24 दिसबंर को थी।
सूत्रों के अनुसार तफ्तीश में पता चला कि दानापुर के बीएस.कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी ने परीक्षा समाप्त होने के बाद मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर अपने दो दोस्तों को भेजा था। उसके एक दोस्त ने इसे वायरल कर दिया और फिर एक गैंग सक्रिय हो गया।

पहले अफवाह फैलाई
सूत्रों के अनुसार गैंग ने यह अफवाह फैलानी शुरू की कि तीसरे चरण का प्रश्न पत्र भी परीक्षा के पहले ही लीक हुआ था। मामले की जांच के दौरान ईओयू ने कई मोबाइल जब्त किए हैं और उसकी तह तक जाने में जुटी है। तकनीकी जांच में कई बातों का खुलासा संभव है। बताया जा रहा है कि पूरी परीक्षा को रद्द कराने के लिए बड़ा खेल किया गया था। बुधवार को प्रदर्शन में इस खेल में शामिल एक शख्स भी शामिल था।
परीक्षाओं में गैंग सक्रिय
ईओयू की टीम इस नए मामले में अगले एक दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए और खुलासा कर सकती है। कई गिरफ्तारियां भी संभव हैं। राज्य सरकार ने आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों की बात कही है। अब इस बात की आशंका है कि आने वाली परीक्षाओं में भी इस तरह के गैंग सक्रिय न हों। लिहाजा जांच एजेंसी भी गहराई से मामले की पड़ताल में जुटी है।
Previous Post: Delhi Weather Today: 1.5 डिग्री पर पहुंचा दिल्ली का तापमान, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel