दरभंगा मेडिकल कॉलेज के इतिहास में प्रथम कैडबरिक स्पाइन वर्कशॉप का किया गया आयोजन
दरभंगा–आज दरभंगा मेडिकल कॉलेज के इतिहास का प्रथम कैडबरिक स्पाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इसका विधिवत उद्घाटन बिहार के गवर्नर के महामहिम एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर एसपी सिंह ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केके मिश्रा सुपरिटेंडेंट डॉ हरिशंकर मिश्रा, एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ जीके मिश्रा, ऑर्थोपेडिक के हेड डॉक्टर एसएन सर्राफ, बिहार और झारखंड एनाटॉमी के प्रेसिडेंट डॉ विनोद कुमार, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ महेश प्रसाद, बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज चौधरी, और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ गौड़ी शंकर झा के मौजूदगी में किए।
प्रथम सत्र में पांच वक्ताओं ने स्पाइन पे स्पाइन विषय पर बिख्यन दिया जिसमें और तो और एनाटॉमी के विभागाध्यक्ष डॉ महेश प्रसाद, डॉ सययद इफ्तकार, एम्स ऋषिकेश के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सैयद इफ़्तिकार एम्स पटना के असोसीयट प्रफ़ेसर डॉक्टर आदिल असग़र ने दिया।
डॉ महेश प्रसाद ने गर्दन का सर्जरी किया और उपस्थित सभी ओर्थो सर्जन को बताया कि कहा पर चिरा लगया जायँ और कहा पर लोग ऑपरेशन करने क़े दौरान गलती करते है एवं डॉ सययद इफ्तकार ने कड़ेवर के कमर पर ऑपरेशन किया और बताया कि कैसे इस पर ऑपरेशन किया जाता है और किस महत्वपूर्ण नस को इस दौरान बचाया जाता है जो लोग ऑपरेशन के टेबल पर नहीं थे वो लोग एल सी डी स्क्रीन पर जो की उसी हॉल में लगा था पर देख रहे थे।
इस वर्कशॉप में दरभंगा एवं बिहार के सभी जगहों से (भागलपुर, सिवान, कटिहार, पटना , फतुहा , मुजफ्फरपुर, मोतिहारी , समस्तीपुर, मधेपुरा) लगभग सभी जगह से 136 सदस्य ने भाग लिया। इस अवसर पार बोलते हुवे सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर हरी शंकर मिश्रा ने कहा कि कोई बड़ा काम करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप प्रिंसिपल या बिभागा अध्यक्ष हि हो।
डॉक्टर गौरी शंकर झा के तरह एक जूनियर डॉक्टर का भी अगर इच्छा शक्ति हो तो वो बड़ा से बड़ा काम कर सकता है। प्रिनिसिपल डाक्टर के एन मिश्रा ने सभी विभाग अध्यक्ष से इस तरह का वर्कशाप करने के लिए आग्रह किया।
चीफ़ गेस्ट डॉक्टर एस पी सिंह ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इस तरह का आयोजन प्रथम बार करने के लिए डॉक्टर गौरी शंकर झा को बहुत साधु वाद दिए। डॉक्टर महेश प्रसाद ने वर्कशाप कि भूरी भूरी प्रशंशा की ओर कहा कि ये वर्कशाप सभी पैमाना पर उत्तम रहा और आशा करता हूं कि ये आगे भी जारी रहेगा।
डॉक्टर बिनोद कुमार ने कहा कि इस तहत का आयोजन करने के लिए पूरे एनाटोमी और आर्थो विभाग बधाई के पात्र है डॉक्टर जी के मिश्रा ने वेलकम एड्रेस दिया।
डॉक्टर एस एन सराफ ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने के लिए बहुत बड़ा जिगर होना चाहिए डॉक्टर जी एस झा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा एनाटोमी और आर्थो विभाग के साथ दोनो संगठन को भी धन्यवाद दिया लेकिन उन्होंने डाक्टर राधिका रमण, डॉक्टर अर्चना गौतम और डॉक्टर दिलशाद को खास तौर पर बधाई दिया और उन्हे समनित भी करवाया। साइंटिफिक सेशन का संचालन डॉक्टर अर्चना गौतम और इनैग्रेशन सेशन का संचानन डॉक्टर रश्मि और डॉक्टर दिलशाद ने किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel