
मिथिलाक्षर में नाम लिखाने का अभियान | मैथिली की अपनी लिपि ‘मिथिलाक्षर’ है लेकिन अष्टम अनुसूची में होने के बावजूद सरकारी उपेक्षा के कारण मैथिली के इस लिपि का संवर्धन नहीं हो सका।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन बहेड़ी टीम ने हमेशा से सरकारी कार्यालयों, कॉलेजों का नाम इस लिपि में लिखाए जाने का प्रयास किया है और सफल भी हुआ है। विगत दिनों 18 जुलाई को प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में बहेड़ी प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में अनिश्चितकालीन अनशन भूख हड़ताल बैठे थे और लगातार प्रयास और सरकारी अधिकारीयों संग मीटिंग कर कनविंस कर दो सरकारी कार्यालयों का नाम मिथिलाक्षर में लिखवाया है।

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार राज को कहना है कि अब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से सब स्कूल का नाम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के आदेश से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नाम, सभी पंचायतों के मुखिया को कनविंस कर पंचायत भवन का नाम, थाना, सड़कों के बोर्ड आदि को मिथिलाक्षर में लिखवाए जाने का प्रयास किया जा रहे हैं।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों एवम विभिन्न प्रखंडों में सरकारी कार्यालयों का नाम मिथिलाक्षर में लिखवाए जाने का अभियान शुरू किया गया है टीम बहेड़ी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संधीर यादव प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार राज कृष्ण मोहन झा वरुण मेंडिस कृष्णा राज प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार लालबाबू पासवान पूर्व लहरियासराय सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव आदि शामिल हैं ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel