
सीएम साइंस कॉलेज में कैंसर शोध विषय पर संगोष्ठी 11व 12 मई को
संगोष्ठी में प्रस्तावित विषय पर बीएचयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स दिल्ली एवं लखनऊ चिकित्सा संस्थान के साथ ही अमेरिका एवं कोलंबो आदि जगहों से विशेषज्ञ ऑनलाइन मोड में जुड़ेंगे
दरभंगा :——-
सीएम साइंस कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आगामी 11 व 12 मई को ‘रिसेंट ट्रेंड्स इन कैंसर रिसर्च एंड इट्स मैनेजमेंट’ विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया की लगातार दो दिनों तक महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी में प्रस्तावित विषय पर बीएचयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स दिल्ली एवं लखनऊ चिकित्सा संस्थान के साथ ही अमेरिका एवं कोलंबो आदि जगहों से विशेषज्ञ ऑनलाइन मोड में अपना विचार रखेंगे. जबकि स्थानीय विशेषज्ञों के लिए ऑफलाइन मोड में विचार रखने की व्यवस्था होगी.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह दो दिवसीय संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ करेंगे.

जबकि इस अवसर पर प्रति कुलपति डा डॉली सिन्हा, डीन साइंस डा केकेझा, डबल्यूआईटी के निदेशक डा विमलेन्दु शेखर झा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित की जा रही इस संगोष्ठी का आयोजन सचिव विभाग के शिक्षक डा कुमार मनीष को बनाया गया है जबकि विभागाध्यक्ष डा आरती कुमारी के नेतृत्व में शिक्षिका डा पूजा अग्रहरि एवं डा सुषमा रानी इस संगोष्ठी को उपलब्धिपूर्ण बनाने में जुटी हैं.उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के लिए अब तक 70 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है.जबकि बुधवार को भी ऑन दि स्पाट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी |
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel