
CBCS अनुरूप स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम निर्माण के सम्बन्ध में बैठक
दरभंगा :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन ने मानविकी संकायान्तर्गत सभी विषय के विभागाध्यक्षओं की बैठक विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में आहूत हुई।
जिसमें CBCS अनुरूप स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम बनाने से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया।प्रो बच्चन ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष विश्वविद्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में दिनांक 9 जनवरी तक निश्चित रूप से पाठ्यक्रम समिति के सदस्यों का नाम उपलब्ध करा दें, ताकि पाठ्यक्रम निर्माण का कार्य अविलम्ब शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा की सभी अध्यक्ष यह ध्यान रखेंगे कि अपने अतिरिक्त विभाग के दो वरीय शिक्षक, स्थानीयता की प्राथमिकता के साथ महाविद्यालय से तीन शिक्षक, एक विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग के पूर्ववर्ती छात्र एवं दूसरे विश्वविद्यालय के वरीय शिक्षक का नाम चयनित कर हमें उपलब्ध करा देंगे, ताकि उन्हें पत्र प्रेषित किया जा सके।

संकायाध्यक्ष ने कहा कि माननीय कुलपति महोदय का आदेश है कि इस पाठ्यक्रम को ससमय तैयार कर लिया जाय, ताकि इसे आने वाले सत्र से शुरू किया जा सके। ज्ञात हो कि यह पाठ्यक्रम सेमेस्टर सिस्टम के अनुरूप बनाया जायेगा।
इस अवसर पर सभी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय, हिन्दी के प्रो राजेंद्र साह, दर्शन शास्त्र के डॉ रुद्रकांत अमर, संस्कृत के डॉ घनश्याम महतो, उर्दू के डॉ गुलाम सरवर, मैथिली के प्रो रमेश झा के अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में उर्दू विभाग के प्रो आफताब असरफ, मैथिली के प्रो दमन कुमार झा, प्रो अशोक कुमार मेहता, डॉ सुनीता कुमारी, एवं अंग्रेजी के डॉ संकेत कुमार झा उपस्थित हुए।सभी सदस्यों का स्वागत मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो रमेश झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो अशोक कुमार मेहता ने किया।
Previous Post: INDvSL: दूसरा टी-20 आज, शिवम के कोच फूलचंद बोले- भुवी की कमी को पूरा करेंगे मावी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel