
आज छात्र-युवा दरभंगा के द्वारा तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत सभी जवानों को श्रद्धांजलि के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया।
मार्च का नेतृत्व छात्र नेता शशिरंजन ने किया।मार्च अजय भवन से होते हुए एमआरएम कॉलेज होते हुए भोगेंद्र झा चौक पहुँचा।उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता मुकुल राज ने कहा कि देश ने अपने वीर सपूतों को खोया है।
हेलिकॉप्टर क्रैश से जान गवांने वाले सभी सेना के वीरों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है साथ ही हम मांग करते है कि सबसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त हेलीकॉप्टर का इस तरह से क्रेश होना कई सन्देह पैदा करता है ।
मौक़े पर छात्र नेता प्रहलाद कुमार सिन्हा ने श्रदांजलि सभा में कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना जिस क्षेत्र में हुई वहां उग्रवादि संगठन सक्रिय है उसी क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की भी हत्या हुई है इसलिए उच्य स्तरीय जांच किया जाय । मौके पर छात्र नेता मयंक यादव , प्रसेनजित प्रभकार, लाल बाबू साह, राहुल सिंह, पवन कुमार, श्यामबुल कुमार, कृष्णा सिंह , विजय यादव, शंकर यादव,आदित्य, सूरज, रामबाबू, करण कुमार मधेश कुमार ,निशान्त, सन्नी सुनील , रौशन कुमार सहित दर्जनों छात्र युवा मौजुद थे ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram|