
मैथिली दिवस के रूप में मना जानकी नवमी…
जानकी जयंती को स्कूलों में मनाने की जरूत
दरभंगा: जानकी नवमी के अवसर पर सदर प्रखंड के सारा मोहम्मद पंचायत के रोड नं 7 स्थित दुर्गा निकेतन में जानकी जयंती सह मैथिली दिवस समारोह का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध कवि विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्व प्रथम जानकी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत चन्दन कुमार झा के द्वारा मंगलाचरण से हुआ वही वक्ताओं ने कहा कि जानकी के व्यक्तित्व से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
जानकी ने जीवन में काफी संघर्ष किया.कई कठिन परिस्थितियों में सीता ने कभी हार नही मानी और एक बहन ,पत्नी, बेटी के रूप में एक मिसाल बनी.

समाज के सभी वर्ग को उनके जीवन से सिख लेने की जरूरत है.वक्ताओं ने कहा की आज समस्त मिथिला मैथिली दिवस मना रहा है लेकिन जिस रफ्तार से धरोहरों का और मैथिली भाषा का विकास सरकारी स्तर पर होना चाहिए वो नहीं हो रहा है.वक्ताओं ने कहा जानकी जयंती को स्कूलों में आयोजित करने की आवश्यकता है जिससे आनेवाली पीढ़ी सीता के बारे में समझ सके.
मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विनोद कुमार ने जिनका कारण एहि मिथिला के नाम अमर ओहि जनक सुता के प्रणाम हमर गीत के साथ आठ मिनट में सम्पूर्ण रामायण गाया तो शम्भू नारायण ने वनवास प्रसंग पर कविता के रूप में तो चंद्र मोहन पोद्दार ने सीता सुकुमारी गीत की प्रस्तुति रखा वही डॉ राज कुमार भारती ने मिथिला के हम मैथिली सिया बहिनक गाम यौ की प्रस्तुति के साथ अनेको परम्परागत मैथिली गीतों को रखा.
मौके पर सुजीत कुमार आचार्य, वरुण कुमार झा, जयराम ठाकुर, राजू झा , रविकांत झा,दीपक कुमार,धनराज पासवान,मनोहर झा, विजय कुमार यादव,अशोक कुमार पासवान ,दीपक कुमार झा,मनोहर झा,हरि मोहन झा आदि ने अपना विचार रखा.मंच संचालन कुमार अनुराग और स्वागत अभिषेक और धन्यवाद शशि मोहन भारद्वाज ने किया.