CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

केंद्र सरकार हवाबाजों का अड्डा- प्रो0 विनय चौधरी

केंद्र सरकार हवाबाजों का अड्डा- प्रो0 विनय चौधरी

बिधायक ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयानों पर ऐतराज जताया/ दरभंगा हवाई अड्डे के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान हास्यास्पद- प्रो0 विनय चौधरी/ दरभंगा हवाई अड्डे को बंद करने की साजिश रच रही केन्द्र सरकार- प्रो0 विनय चौधरी…
दरभंगा :——-
दरभंगा हवाई अड्डे को साजिश के तहत बंद करने की साजिश रची जा रही है। पहले तो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मे जान बूझकर विलंब का बहाना करना फिर देश स्तर पर सबसे ज्यादा मुनाफा देनेवाले दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली वगैरह अन्य जगहों के लिए वेतहाशा किराये की बृद्धि करना यह इस बात को साबित करता है कि दरभंगा हवाई अड्डे के साथ केन्द्र सरकार साजिश रच रही है ।

बिहार की महागठबंधन सरकार केन्द्र के हर साजिश का पर्दाफाश करेगी और अपनी गलतियाँ छिपाने के लिए अश्विनी चौबे जैसे केन्द्रीय मंत्रियों के द्वारा उल्टे बयान दिये जा रहे जो जो केन्द्र की साजिश का सत्यापन कर रही है।

बेनीपुर के बिधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने केन्द्रीय पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन एवं खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री अश्विनी चौबे के बयानों पर ऐतराज जताते हुए उपरोक्त बातें कही हैं।

जदयू बिधायक प्रो0 चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री को एक पत्र भेजकर उनसे जानना चाहा है कि रनवे विस्तारीकरण के लिए कुल 24 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है जिसमे बासुदेवपुर मौजा मे 17•10 एकड़, गासुदेवपुर मे 0•25 एकड़, गेता टूकडा 01एवं 92 मे 6•65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है जिसमे 19 करोड़ साठ लाख अस्सी हजार रुपये के लगभग भुगतान किया जा चुका है शेष की प्रक्रिया चल रही है।

इन प्रक्रियाओं मे केन्द्र सरकार की क्या उपलब्धि है। बिधायक प्रो0 चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि माननीय मंत्री जी आपसे उत्तर की अपेक्षा के साथ लिखना पड़ रहा कि एक तरफ यात्रियों की संख्या मे दरभंगा देश स्तर पर अव्वल है तो फिर किराया पटना की अपेक्षा दो गुना तीन गुना ज्यादा रखना कहाँ तक उचित है सिवाय इसके कि यात्री मजबूर होकर दरभंगा को छोड़कर पटना वगैरह से यात्रा करें। बिधायक प्रो0 चौधरी केन्द्रीय मंत्री से सबालिया लहजे में पूछते हुए कहा कि आजकल केन्द्रीय मंत्री का क्या सिर्फ हल्के और स्तरहीन बयान देना ही बच गया है।

क्या केन्द्रीय मंत्री बिकास की बात नहीं कर सकते हैं। बिधायक प्रो0 चौधरी ने केन्द्र सरकार को हवाबाजों का अड्डा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी जी के अश्विनी चौबे गिरिराज सिंह जैसे मंत्रियो को बिहार के बिकास से कोई लेना देना नहीं है वल्कि कभी जाति कभी धर्म जैसे हल्के बयानों से वे अपना समय व्यतीत कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन सरकार के सभी मंत्री बिधायक यहाँ के बिकास के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने कहा की उड़ान सेवा के तहत हवाई सेवा प्रारम्भ हुई जिसमे कई तरह की सुबिधाएं दिये जाने का प्राब्धान होगा। जिसे केंद्र सरकार दरभंगा हवाई अड्डा को उपलब्ध कराये ।

राज्य सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डा के लिए अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था के तहत घेराबंदी और सुरक्षा प्रहरी उपलब्ध करा रखा है।

Previous Post : चेहल्लुम पर निकली हसन हुसैन की याद में घोड़े पर सवार होकर करबला के शहीदों की झांकी


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

केंद्र सरकार हवाबाजों का अड्डा- प्रो0 विनय चौधरी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button