CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

दरभंगा होटल ए पी पैलेस में आयोजित हुआ सेंचुरियन साथी प्रोगाम

दरभंगा होटल ए पी पैलेस में आयोजित हुआ सेंचुरियन साथी प्रोगाम…

दरभंगा–भारत की नंबर वन स्किल अकैडमी यूनिवर्सिटी जो NAAC A+ ग्रेड से प्रमाणित, उड़ीसा की मशहूर यूनिवर्सिटी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी का दरभंगा के होटल ए पी पैलेस में सेंचुरियन साथी प्रोग्राम नामक एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें यूनिवर्सिटी की ओर से घनश्याम जेना रीजनल हेड, रश्मि रंजन एडमिशन हेड उपस्थित हुई।

ये कार्यक्रम सेंचुरियन यूनिवर्सिटी उड़ीसा कंसल्टेंट मीट के रूप में मान सकते है। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी में दी जा रही सुविधा और तकनीकी कोर्स की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही साथ बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के मदद से सभी तरह के कोर्स की सुविधा उपलब्ध है। ये उन विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर है जो आर्थिक रूप में पिछड़े हुए है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ई. सजल यादव, प्रिंस परवेज, मोहम्मद इम्तेयाज, आफताब अख्तर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में मधुबनी, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी से कंसल्टेंट उपस्थित थे।

बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड सूचना केंद्र | Apply Now
कैसे और किस कॉलेज में एडमिशन लेने से क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

होटल ए. पी. पैलेस, दरभंगा में सेंटुरियन यूनिवर्सिटी के प्रमोशन के लिए एक खास मुलाकात का आयोजन किया गया। इस मुलाकात में हमारे काउंसलर और एजुकेशन इन्फ्लुएंसर ने एक साथ मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और करियर प्लानिंग पर चर्चा की।

सेंटुरियन यूनिवर्सिटी न केवल एक उच्च शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह छात्रों को उनकी क्षमता के अनुसार सही दिशा में मार्गदर्शन देने में विश्वास रखता है। इस आयोजन के जरिए हमने यह सुनिश्चित किया कि हर छात्र को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिले।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button