अनुसूचित जनजाति के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश…
बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार के अध्यक्ष श्री शंभू कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक.
अररिया। बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार के अध्यक्ष श्री शंभू कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में विभागवार योजनाओं प्रगति एवं उपलब्धि समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से कल्याण, आपूर्ति, सांख्यिकी, पीएचइडी, आईसीडीएस, उद्योग आदि की गहन समीक्षा की गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अनुसूचित जनजाति के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गाय।
आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में खाद्यान्न आपूर्ति से कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहे, इसको लेकर संबधित पदाधिकारियों से क्षेत्र भ्रमण करते हुए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। सांख्यिकी की समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों की डेटा डाटा का रिव्यू किया गया।
पीएचईडी की समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में चापाकल की स्थिति एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल का जल की कार्य प्रगति की समीक्षा गई।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में शत प्रतिशत चापाकल एवं नल का जल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की स्थिति से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।
वहीं उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की समीक्षा की गई। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में संचालित विभिन्न छात्रावासों एवं छात्रावास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि समीक्षा हुई।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।