छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक लोगों को लगना शुरू हुआ बूस्टर डोज

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक लोगों को लगना शुरू हुआ बूस्टर डोज


जिन्होंने जो टीके लगवाएं हैं। बूस्टर डोज वहीं टीका लगवाना जो पहले दो डोज लगा है।

छत्तीसगढ़ : रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ में सोमवार से तीन श्रेणियों में लोगों को कोरोना टीके का बूस्टर डोज लगाने अभियान शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज रायपुर में सबसे पहले बूस्टर डोज स्वास्थ्य कर्मी नरेश साहू ने मेडिकल कालेज पहुंचकर लगवाया।

बता दें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 वर्ष या अधिक की आयु के ऐसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रस्त हो उन्हें बूस्टर डोज के रूप में तीसरा टीका लगाया जा रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाने में लोगों में उत्साह दिख रहा है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. वीआर भगत ने बताया कि मार्च 2021 तक दोनों डोज लगवाने वाले इसके दायरे में आ रहे हैं।

सरकार कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड व कोवैक्सीन दो तरह का टीका लगा रही है।

ऐसे में जिन्होंने जो टीके लगवाएं हैं। बूस्टर डोज वहीं टीका लगवाना जो पहले दो डोज लगा है।

टीकाकरण केंद्रों में आधार कार्ड, वोटर आइडी व टीके का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज दिखाने होंगे।

इधर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि जिले के सभी कार्यालयों में कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित करते हुए वहां के अधिकारियों, कर्मचारियों बूस्टर प्रिकाशन डोज लगाया जा रहा है रायपुर जिले के 37 कार्यालयों में सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण केंद्र बनाकर बूस्टर डोज के पात्र हितग्राहियों को टीका लगाना शुरू हो चुका है।

इसमें कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव, मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल पंडरी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय सहित 37 कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram

Darbhanga News | Bihar news | Darbhanga | Darbhanga Latest News

Bihar News | Live | Hindi News | Bihar Jharkhand news live

Darbhanga News Updates | Latest News | Darbhanga News Today Live

Exit mobile version