Chhattisgarh News: रायपुर की फोम फैक्ट्री में भीषण आग:लाखों रुपए का सामान जलकर राख;मजदूरों को निकाला गया बाहर, आग बुझाने प्रयास जारी
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक फोम फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके कारण अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण थी की आग की लपटें शहर में दूर-दूर तक दिखाई दी। फिलहाल दमकल की मदद से आग बुझाने प्रयास जारी है।
Chattisgadh News: बताया जा रहा है कि शहर के मोवा इलाके में एक फोम फैक्ट्री है। यहां फोम बनाने का काम किया जाता है। रोज की तरह बुधवार को भी मजदूर यहां काम कर रहे थे। इसी बीच शाम को करीब 4 बजकर 15 मिनट में फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद अंदर अफरा तफरी मच गई। मजदूर इधर-उधर भागने लगे।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
वहीं जब घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को लगी तो कुछ लोगों ने दमकल की गाड़ियों को फोन किया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। पता चला है कि अभी मौके पर 2 दमकल की गाड़ियां पहुंच हुई हैं। जो आग बुझाने का काम कर रही हैं।
दमकल और आस-पास की मदद से मजदूरों को भी किसी तरह से अंदर से निकाला गया है। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं अभी इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि फैक्ट्री के अंदर आग कैसे लगी है। घटना के बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel