
मोहर्रम एवं सोमवारी को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की बैठक.
दरभंगा :– मोहर्रम एवं सोमवारी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने व राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुख्य सचिव,बिहार आमिर सुबहानी ने पुलिस महानिदेशक,बिहार एस. के. सिंघल, गृह सचिव चैतन्य प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा एवं सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, अपर पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा द्वारा विभिन्न जिलों में विगत वर्षों में मोहर्रम के अवसर हुई घटनाओं से अवगत कराते हुए विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया।

अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था द्वारा मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले सभी अखाड़ों के लिए रूट सत्यापित करा लेने, सभी स्थलों पर शांति समिति की बैठक करा लेने एवं महावीरी झंडा का रूट सत्यापित करा लेने का सुझाव दिया।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि विगत वर्षों की घटनाओं से सीख लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस बल की कोई कमी नहीं होगी जिन्हें भी पुलिस बल की आवश्यकता होगी, मुख्यालय उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराएगा।
मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मोहर्रम एवं सोमवारी त्योहार के अवसर पर सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु पूर्ववत सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
दरभंगा एन. आई. सी. से प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, आयुक्त के सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel