बाल विकास परियोजना कार्यालय नहीं खोला जाता है समय पर…
दरभंगा सदर प्रखंड मुख्यालय सहित अंचल, आरटीपीएस काउंटर, ई किसान भवन ,मनरेगा भवन, बीआरसी भवन सहित बाल विकास परियोजना में पदाधिकारी को नियमित निरीक्षण के अभाव में पदाधिकारी कि मनमौजी की वजह से आमजन परेशान हैं और इसका असर सीधा सरकार की योजना पर पड़ रहा है।
बता दे कि जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर सदर विकास परियोजना अवस्थित है जहां सीडीपीओ कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है। सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय सुबह 11बजकर 7 मिनट पर खोला गया।
ऐसा स्थिति अक्सर देखने को मिलता है। वहीं कृषि कार्यालय का भी यही हाल है वहां भी पदाधिकारी नजर नहीं आते हैं समय पर कार्यालय नहीं खोला जाता है।
कार्यालय के पदाधिकारी को देखने के लिए किसान तरस गए हैं कई किसान बताया कि प्रभारी कृषि पदाधिकारी को देखे हुए कई माह हो गया कब आते हैं कब जाते हैं पता ही नहीं चल पाता है।
वही सबसे बड़ा लापरवाही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सदर का है जहां एक सुबह 11 बजे के बाद पदाधिकारी, कर्मी कार्यालय आते हैं।
अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसी स्थिति सदर बाल विकास परियोजना का कब सही होगा। जबकि सीडीपीओ निभा कुमारी दरभंगा शहरी सहित दरभंगा ग्रामीण के प्रभार में भी है। अगर कोई सेविका, सहायिका सहित अन्य व्यक्ति कोई कार्य के लिए सीडीपीओ से मिलना हो तो बड़ा मुश्किल होता है मिलना।
इस समस्या पर प्रभारी सीडीपीओ निभा कुमारी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश किया गया पर उनके द्वारा सरकारी मोबाइल पर फोन रिसीव नहीं किया गया।