CALL NOW 9999807927 & 7737437982
अंतराष्ट्रीय

China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना, 1 साल बाद पहली मौत, 9 करोड़ लोग लॉकडाउन में, जानें दुनिया का हाल

हाइलाइट्स

  • चीन में एक साल से ज्‍यादा समय बाद पहली बार दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई
  • चीन के दो तिहाई प्रांत कोरोना के बेहद संक्रामक गुप्‍त ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं
  • इससे करीब 9 करोड़ लोगों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है

बीजिंग: चीन में एक साल से ज्‍यादा समय बाद पहली बार दो लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। चीन में दो तिहाई प्रांत कोरोना के बेहद संक्रामक गुप्‍त ओमीक्रोन वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं। इससे करीब 9 करोड़ लोगों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि इसे वुहान महामारी के बाद सबसे बड़ा संक्रमण बताया जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर चीन में इसी तरह से कोरोना बढ़ता रहा तो यह पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा।

International News | International News Today | International News in Hindi | China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। जनवरी 2021 के बाद से पहली बार मृतक संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चीन में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के काफी मामले हैं। कोरोना संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं।

ADVERTISEMENT RATES
Buland Duniya Ad Rate


जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए
इनमें से अधिकतर मामले चीन के जिलिन प्रांत से सामने आए हैं। संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है। चीन के वुहान शहर से साल 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अपडेट किया गया था।

इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 46.76 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.77 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। ताजा अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 467,671,421, 6,070,281 और 10,772,862,375 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,717,219 और 970,804 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 43,004,005 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 516,281 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,584,800 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 657,098 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ो के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादामामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (24,143,852), यूके (20,243,664), जर्मनी (18,412,185), रूस (17,264,828), तुर्की (14,663,508), इटली (13,724,411) और स्पेन (11,324,637) हैं। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (356,327), मैक्सिको (321,806), पेरू (211,691), यूके (164,099), इटली (157,607), इंडोनेशिया (153,411), फ्रांस (141,869), ईरान (139,478) , कोलंबिया (139,415), अर्जेटीना (127,439), जर्मनी (126,686), पोलैंड (114,087), यूके्रन (112,459) और स्पेन (101,703) शामिल हैं।

source:navbharat times


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

International News | International News Today | International News in Hindi | China Covid Deaths: चीन में विकराल हुआ कोरोना

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button