बरसात पूर्व सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए : नगर आयुक्त
दरभंगा। दरभंगा नगर निगम दरभंगा के नवनियुक्त नगर आयुक्त कुमार गौरव के द्वारा नगर निगम सभागार में सफाई कर्मियों पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया और यह निर्णय लिया गया 15 जून तक सभी नालों की सफाई करा ली जाएगी ताकि बरसात आने पर शहर में जल जमाव की समस्या उत्पन्न ना हो जिसको लेकर उन्होंने कई जगह निरीक्षण किया कई बड़े नालों का निरीक्षण किया और युद्ध स्तर पर सफाई किए निरीक्षण के क्रम में मेयर मुन्नी देवी भी मौजूद थी जाम एवं बंद नालो की सफाई का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमें वार्ड संख्या 29 30 21 25 एवं 33 37 वार्डों में सफाई का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है।
जिसमें अधिकांश नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है वहीं वार्ड 33 के पार्षद पूर्व एवं वर्तमान पार्षद पति फुजैल अहमद के निर्देश पर वार्ड के कई मोहल्लों के नालों की सफाई का काम सफाईकर्मीयो के सहयोग से नालो की सफाई का कार्य चल रहा है।
सोमवार को वार्ड 33 के बीबी पाकर स्थित मुख्य सड़क से लेकर रहमगंज धोबी गली सड़क के सड़क तक के नालें की सफाई का काम शुरु किया गया है। तीन सफाईकर्मी के सहयोग से वार्ड 33 के नालो की सफाई की जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं।
जल्द सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसमें कई दिन सफाई कार्य चलने की संभावना है सफाई जमीदार मोहम्मद अनवर ने बताया युद्ध स्तर पर नाली की सफाई का कार्य चल रहा है।
अब जैसे ही कचरा मलवा निकलता है तुरंत नगर निगम की ट्रैक्टर गाड़ी से अगर जल्द और समय पर उठा लिया जाता है तो कार्य करने में और आसानी होगी और बारिश होने पर दोबारा कचरा नाला में नहीं जाएगा।
सफाई कर्मियों ने नगर निगम के कर्मियों के साथ सफाई कार्य को अंजाम दे रहे हैं उन्होंने बताया अगर समय से निकाले गए कचरे का उठा लिया जाता है तो तेजी के साथ कम समय में नाले की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel