सीएम कॉलेज दरभंगा में “स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक -19 /10/ 2022 को “स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम कॉलेज दरभंगा की “एनएसएस इकाई एक एवं दो” के तत्वावधान में “रैली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों की लगभग 53 की संख्या में सहभागिता रही।
स्वच्छता विषयक रैली महात्मा गांधी के सपनों के भारत के निर्माण में अहम भूमिका प्रधानाचार्य, सीएम कॉलेज, दरभंगा स्वच्छता अभियान एवं सिंगल प्लास्टिक युज मुक्त भारत कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के जीवन का प्रेरक रैली अखिलेश कुमार राठौर, कार्यक्रम पदाधिकारी स्वच्छता के संबंध में सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित रैली एक सार्थक पहल सुधांशु कुमार ,उप नगर आयुक्त ,नगर निगम, दरभंगा।
आज महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के द्वारा “स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान” कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया, यह रैली महाविद्यालय के केएल भवन प्रांगण, प्लेटिनम द्वार एवं महाविद्यालय के गेट से होकर सुभाष चौक, जेपी चौक से होते हुए नगर निगम, दरभंगा तक रवाना हुई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि हमारे छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से न केवल महाविद्यालय छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए बल्कि जहां जहां यह रैली जा रही है , वहां वहां के लोगों को लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा, यह एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम है, इसके लिए प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी आगे उन्होंने कहा कि हर प्रकार की गतिविधियां सीखने के लिए होती हैं , ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से अनुशासन, नियंत्रण, संतुलन एवं उचित आचरण की जानकारी मिलती है।
इस विशाल रैली की भव्यता को संबोधित करते हुए दरभंगा नगर निगम के उपायुक्त सुधांशु कुमार जी ने कहा कि सी एम कॉलेज दरभंगा के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के द्वारा एक विशाल रैली महाविद्यालय से चलकर नारा लगाते हुए दरभंगा नगर निगम दरभंगा तक आए हैं।
जिसका उद्देश्य स्वच्छता विषय किया जाने वाला महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करना है, इसके तहत रैली , नारा , साफ-सफाई, कचरा निस्तारण इत्यादि गतिविधियों को अंजाम दिया गया है, इस कार्य से जनमानस में जागृति आने का अनुमान है और स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाने की आवश्यकता थी जिसे सीएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर एवं रितिका मौर्या मैडम जी के द्वारा संपन्न किया गया है।
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने हमें 2 बोरा सिंगल प्लास्टिक यूज कचड़ा एवं कूड़ा निस्तारण के लिए सौंपे हैं, जिसका समर्थन में स्वयं करता हूं, दरभंगा नगर निगम स्वच्छता के प्रति सदैव आपके साथ हैं , मैं सी एम कॉलेज की एनएसएस इकाई को धन्यवाद देता हूं।
कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर ने कहा कि हमारे छात्र छात्राओं के द्वारा “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, स्वच्छ-भारत स्वस्थ-भारत एवं स्वच्छता” विषयक अन्य कई महत्वपूर्ण नारों का उच्चारण किया गया, रैली में इस प्रकार नारे के समर्थन में हमारे 57 स्वयंसेवकों ने भाग लिया , वे चलते-चलते जनसंपर्क भी करते रहे।
महाविद्यालय के प्रांगण को स्वच्छ करने के लिए कचरा उठाए , पॉलिथीन में पैक करके दरभंगा नगर आयुक्त को सौंप दिए, हमारे एनएसएस इकाई के द्वारा किया जाने वाला यह स्वच्छता पर आधारित अतुलनीय कार्य है जिससे नगर निगम दरभंगा से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
रैली में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य कार्यक्रम पदाधिकारी रितिका मौर्या ने किया जबकि स्वागत संचालन का कार्य कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार राठौर ने किया।
स्वयंसेविका करीना ज्या ने कई नारे लगाए, अंकिता सोनम ने कतारबद्ध होकर रैली का संचालन किया ,गुड़िया कुमारी ने एनएसएस क्रास बेल्ट लगाने का दायित्व अपने ऊपर लिया, अत्ताउल्लाह खान ने रैली को रास्ता दिखाने का कार्य किया, कुमार सौरभ और नारायण जी साहू ने कचरा निष्पादन हेतु कचरे को इकट्ठा करने का कार्य किया।
कुल मिलाकर 57 स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न प्रकार से गतिविधियों, अनुशासन एवं क्रियाकलापों को अंजाम दिया गया …इस अवसर पर अंकिता सोनम ,सिमरन ,गुड़िया कुमारी ,पूजा कुमारी , नारायण जी साहू, सौरभ कुमार , अभय कुमार , अमरजीत , सत्यम कुमार, सहित कुल 57 छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
Previous Post : सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बुधवारी जांच में शिक्षक की भूमिका में नजर आए
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel