
कॉ. लक्ष्मी पासवान की क्रांतिकारी स्मृति में चौक नामकरण एवं लाइब्रेरी निर्माण के लिए हुई बैठक
दरभंगा। 27 नवंबर, 2022 दिवगंत माले नेता लक्ष्मी पासवान की स्मृति में लाइब्रेरी निर्माण एवं चौक के नामकरण के लिए माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव एवं वरिष्ठ नेता आर.के.सहनी की अध्यक्षता में बैठक की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एकमी चौक को लक्ष्मी पासवान के नाम पर रखा जाए। नामकरण के लिए व्यापक जनअभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और इसके साथ ही कॉ. लक्ष्मी पासवान के नाम पर पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए 11 दिसंबर को एक विस्तृत बैठक होगी। जिसमें तैयारी समिति का गठन कर इसको मूर्त रूप देने के लिए अभियान चलाए जाएँगे।

बैठक में वरिष्ठ माले नेता गंगा मंडल, जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुरेंद्र सुमन, डॉ. सूरज पासवान, शिवन यादव, शनिचरी देवी, रानी जी, विनोद सिंह, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, प्रिंस राज, देवेंद्र कुमार, इंद्रजीत कु. विक्की, रामदेव मंडल, सन्दीप कु.चौधरी, समीर आदि उपस्थित रहे।
प्रिंस राज
जिला कार्यालय
भाकपा (माले)
Previous Post : पूर्व मंत्री स्वर्गीय बालेश्वर राम का पोता अक्षत कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुँचे कुबोटन आगलगी पीड़ित परिवार से मिलकर दर्द का हिस्सा बने
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel