Coronavirus की एंट्री से इस क्रिकेट टीम में सनसनी, 2 खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव
Coronavirus : आयरलैंड और वेस्टइंडीज (Ireland vs West Indies) के बीच 8 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी, लेकिन आयरिश टीम के 2 अहम क्रिकेर्स को कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव आने से टेंशन बढ़ गई है.
Coronavirus फ्लोरिडा: आयरलैंड (Ireland) के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव पाए गए हैं. आयरिश टीम के जमैका (Jamaica) रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को फ्लोरिडा (Florida) में क्वारंटीन (Quarantine) किया गया है. क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने इस खबर को कंफर्म किया.
आयरिश टीम का एक खिलाड़ी हुआ नेगेटिव
9 जनवरी को आयरिश टीम से जुड़ेंगे 2 खिलाड़ी
आयरलैंड को आठ से 16 जनवरी के बीच जमैका (Jamaica) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है. कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) 9 जनवरी को टीम में शामिल होंगे. इससे पहले आयरिश कैंप में कोरोना टेस्ट के दौरान निकले मामलों की वजह से यूएसए और आयरलैंड (USA vs Ireland) के बीच वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी.
26 दिसंबर से होनी वाली वनडे सीरीज रद्द
यूएसए और आयरलैंड (USA vs Ireland) के बीच 26 दिसंबर को होने वाला पहला वनडे मैच की शुरुआत से पहले यूएसए टीम के खिलाड़ी और मैच की अंपायरिंग टीम कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाई गई थी. बाकी 2 वनडे मैचेज को भी आयरिश स्टाफ के 2 सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के चलते रद्द कर दिया गया था.
News Source : zeenews.india.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram