कोविड-19: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 3919 नए मामले, 11 लोगों की मौत
कोविड-19 : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,17,014 हो गई। राज्य में 26,123 सक्रिय मामले हैं।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,919 मामले सामने आए।
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,17,014 हो गई।
वहीं पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 13,809 हो गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि इस दौरान 275 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,77,082 हो गई और शुक्रवार को 4,800 लोगों ने घरेलू आइसोलेशन पूरा किया।
अब राज्य में 26,123 सक्रिय मामले हैं।
जिलों कोरोना मामलों की बात करें तो रायपुर जिले ने 854 मामले दर्ज किए |
इसके बाद यहां कुल मामले 1,88,829 तक पहुंच चुके हैं।
रायपुर में 3,193 लोगों की मौत हो चुकी हैं साथ ही जिले में 5,218 सक्रिय मामले हैं।
दुर्ग में 433 मामले देखे गए, इसके बाद बस्तर 321, कांकेर 264, बिलासपुर 223, राजनांदगांव 202, कोंडागांव 182, जांजगीर- अन्य जिलों में चंपा 152, रायगढ़ 136 और कोरबा 130 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने कहा कि दिन में 47,540 नमूनों की जांच के साथ राज्य में कोविड-19 जांच की संख्या बढ़कर 1,61,52,194 हो गई। वहीं शुक्रवार को 47,540 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसके बाद कुल टेस्ट 1,61,52,194 हो चुके हैं।
स्रोत: “अमर उजाला न्यूज़”
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel