सीपीआई नेता विमल कांत चौधरी के निधन से वामपंथी आन्दोलन को गहरा क्षति हुआ है-राम कुमार झा
दरभंगा-16 अप्रैल 2022
आज सीपीआई और वामपंथी आंदोलन के मजबूत स्तंभ विमल कांत चौधरी जी का सर्वदलीय शोक, श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन जिला कार्यालय लालबाग में पूर्व जिला सचिव और राज्य परिषद सदस्य राम कुमार झा की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने पार्टी को सीच कर पूरे जिला में जमीनी स्तरों पर मजबूत करके पार्टी से कई विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा सदस्यों को सदन के पहुँचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाए थें। आजीवन गरीब-गूरबो, किसान-मजदूरो के हक-हकूक के लिऐ संघर्ष करते रहे। शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उन्होंने अद्भुतिय कार्य किया है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
वे पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चतुरानन मिश्र, पूर्व विधायक अब्दुल सलाम, रामबल्लब जलान, बैधनाथ मिश्र यात्री सहित कई विभूतियों के साथ संघर्ष करने वाले मजबूत कम्युनिस्ट थे। एक जमीनदार परिवार में जन्म होने के बाद भी जमीनदार उन्मूलन के खिलाफ संघर्ष किया और अपने परिवार सहित अन्य जमींदारों की भी जमीनो पर भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिलवाकर बसाया है।
उनका भटकाव कभी भी संसदीय राजनीति के तरफ नहीं हुआ। अगर वो चाहते तो कभी भी विधायक, सासंद और मंत्री बन सकते थे मगर उन्होंने संघर्ष को चुना। वो वर्षों तक सत्ता और सामंतो का दंश झेलते रहे। विमल बाबू कम्युनिस्ट आन्दोलन के प्रतीक थें। उनके जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए।
सभा को सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, राज्य परिषद सदस्य शत्रुघ्न झा,सीपीएम के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’, भाकपा माले के जिला सचिव बैधनाथ यादव, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैधनाथ चौधरी ‘बैजू’, विश्वनाथ मिश्र, अहमद अली तमन्ने, दिलीप भगत, पप्पू पासवान, मणिकांत झा, शरद कुमार सिंह, एसयुसीआईसी के सुरेन्द्र दयाल सुमन, सुरेन्द्र नारायण मिश्र, शशिरंजन प्रताप सिंह, मृत्यंजय मृणाल, सुजीत पासवान, सुजीत कुमार आचार्य, उदय कुमार मिश्र, गौतमकात चौधरी, मानस कुमार सिंह, आशुतोष कुमार मिश्रा, रामनाथ पासवान आदि ने संबोधित किया।
द्वारा-नारायण जी झा
जिला सचिव, CPI, दरभंगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel