बीच मैदान में ऋषभ पंत पर भड़के विराट कोहली, सहम गया था भारतीय विकेटकीपर

India vs Bangladesh: भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है. वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 188 रनों से बड़ी जीत हासिल की. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 24 रन ही बना सके. उस दौरान वह एक बार रन आउट होते होते बचे थे. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत पर नाराजगी भी जाहिर की.
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 188 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की थी. दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में टीम इंडिया के दिग्गज बैटर विराट कोहली 73 गेंदों में 24 रन बनाकर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) की गेंद पर आउट हो गए.
उनके साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी काफी समय तक बल्लेबाजी की. इस दौरान पंत को कोहली की गुस्से वाली प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा.

दरअसल, यह पूरी घटना लंच से पहले आखिरी गेंद पर हुई. जब विराट कोहली स्ट्राइक पर थे, तब उन्होंने गेंद को मिड ऑन की तरफ मारा. वहां पर मौजूद फील्डर ने गेंद को सीधे कीपर के हाथों में दे दिया.
कोहली रन लेने के लिए क्रीज से बाहर आ चुके थे, लेकिन पंत ने उन्हें रन लेने से मना किया. विराट कोहली सही सलामत क्रीज तक पहुंचने में कामयाब हुए. वह लगभग आउट होने की कगार पर थे. विराट कोहली ने क्रीज तक पहुंचने के बाद पंत को पीछे मुड़कर गुस्से वाली प्रतिक्रिया दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Previous Post: IPL Auction: HotStar या SonyLiv पर नहीं दिखेगा आईपीएल ऑक्शन लाइव
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel