गया में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की कर दी हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के रहने वाले राम प्रवेश प्रसाद उर्फ पप्पू के 18 वर्षीय पुत्र हर्ष राज उर्फ भोला के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।
ग्रीन फील्ड स्कूल के पास हत्या के बाद ग्रामीणों के बीच भय का महौल है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लोगों के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। हर्ष राज बाइक से ट्यूशन के लिए निकला था। वह भुसुंडा से होकर ग्रीन फिल्ड स्कूल होते घर लौट रहा था।
ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप उसे अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है और ना ही कोई अपराधी की पहचान हो पाई है या किसी को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं जिस को काबू पाने में पुलिस और प्रशासन पूरी तरीके से नाकाम है।
आम जनता भय के माहौल में जी रही है शाम या रात की बात क्या करें लोग दिन में भी अकेले या सुनसान जगह पर निकलने में डर महसूस करते हैं।
पुलिस, प्रशासन और सरकार को इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द कठोर कदम उठाने चाहिए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel