औरंगाबाद जिले में छठ पर्व का प्रसाद बनाने के दौरान हुए सिलिंडर विस्फोट में 34 लोग हुए घायल
औरंगाबाद शहर के शाहगंज मोहल्ला में शनिवार की सुबह अचानक लगी
आग के दौरान अनिल गोस्वामी के घर में गैस सिलिंडर विस्फोट हो गया।
विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 नागरिक घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी मो. मोजीम, अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद के चैयरमैन प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा, मिराज आलम, मो. बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साव, आरएन गोस्वामी, सुदर्शन कुमार, मो. नईम, राज कुमार, प्रभात कुमार, मो. शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मो. असलम, मो. नेजाम, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मो. साबिर, मो. अरबाज, छोटू आलम सामिल है सभी को इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
गंभीर रूप से घायल दो दर्जन को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
14 की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जाती है।
पंकज वर्मा समेत कई अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि अनिल गोस्वामी के घर छठ का प्रसाद बन रहा था।
गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गया।
घरवालों के द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ला के नागरिक पहुंचे।
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची। आग बुझाने की कोशिश किए परंतु आग पर काबू नहीं हो पाया।
अंततः सिलेंडर गर्म होकर विस्फोट कर गया। विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग घायल हो गए।
घर में फैली आग पर अग्निशमन टीम के द्वारा काबू पाया गया
औरंगाबाद सदर अस्पताल में विस्फोट में घायलों को देखने औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे।
सांसद ने पीड़ितों से मिलकर उनका हालत की जायजा ली सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से सांसद ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहरत इलाज को लेकर जरूरी निर्देश दिया।
Previous Post : नवनिर्मित छठ घाट पर शुक्रवार की शाम गंगा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel