ए डी आर भवन सह मध्यस्थता केंद्र में आगामी बारह मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।
दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद आलम आलम की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर स्थित ए डी आर भवन सह मध्यस्थता केंद्र में आगामी बारह मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।
सचिव श्री आलम ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने विभाग से संबंधित सुलह योग्य मामलों को लोक अदालत में भेजें, ताकि मामले का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति से हो सके।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
वे आज बिभिन्न बैंक के पदाधिकारियों, बीएसएनएल, बिजली बिभाग, वन बिभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, माप तौल बिभाग, डीपीआरओ आदि विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर वरीय पदाधिकारी ललित राही सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel