दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर : भारत विकास परिषद् , भारती- मंडन शाखा, दरभंगा द्वारा बाजितपुर मोहल्ला में झंडोत्तोलन संपन्न
दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर के डा अंबेडकर मॉडल स्कूल में हुआ झंडोत्तोलन | नैतिकता और मानवीय मूल्यों की स्थापना से भारतीय लोकतंत्र होगा और मजबूत- डा चौरसिया
बाजितपुर में नदी-कटाव के सुरक्षा कार्य हेतु 3 करोड़ रुपए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा स्वीकृत- विजय कुमार
बाजितपुर में सीएम कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा फरवरी- मार्च में लगाई जाएंगे 7 दिवसीय विशेष शिविर- प्रो राठोर
भारत विकास परिषद् ने दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक बच्चों के बीच टॉफी बांटकर मनाया 73वाँ गणतंत्र दिवस
8/2 एनसीसी, सी एम कॉलेज भी बाजितपुर के उत्थान हेतु करेगा अपना महत्वपूर्ण योगदान- डा शैलेन्द्र
दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक बाहुल्य बाजितपुर- किलाघाट मुहल्ला स्थित डा अंबेडकर मॉडल स्कूल, दरभंगा प्रांगण में भारत विकास परिषद् , भारती-मंडन शाखा, दरभंगा के तत्वावधान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव डा आर एन चौरसिया, सदस्य डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव व प्रो अखिलेश कुमार राठौर, सी एम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी प्रो रितिका मौर्या, संगीत की प्राध्यापिका डा प्रेम कुमारी, डा अंबेडकर युवा केन्द्र, दरभंगा के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, विद्यालय के निदेशक उमाशंकर पासवान, अमरजीत कुमार, नीरज कुमार, सत्यम कुमार,नेहा कुमारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। डा प्रेम कुमारी के नेतृत्व में लोगों ने राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया।
झंडोत्तोलन करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि देश का हर बच्चा शिक्षित और राष्ट्रभक्त बने। उन्होंने परिषद् की ओर से बाजितपुर में विकासात्मक कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
सीएम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है। यहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, पर नैतिकता और मानवीय मूल्यों की स्थापना से भारतीय लोकतंत्र और भी मजबूत होगा। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसे आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था।
विजय कुमार पासवान ने बताया कि बाजितपुर में नदी- कटाव सुरक्षा हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा द्वारा 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनसे शीघ्र ही यहां काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया, ताकि बच्चों की प्रतिभायें निखरे सके और सामाजिक बुराइयां स्वतः दूर हो जाएं।
डा शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि 2/8 बटालियन, एनसीसी सी एम कॉलेज, दरभंगा भी इस मोहल्ला को गोद लेकर इसके उत्थान में हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया, जबकि परिषद् द्वारा बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया। विद्यालय के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक पूर्व एसआई उमा शंकर पासवान ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा प्रेम कुमारी ने किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel