![दरभंगा ने](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/03/Darbhanga-beat-Sheohar-by-seven-wickets-780x470.jpg)
हेमन ट्रॉफी मैच- 28 मार्च दरभंगा ने शिवहर को सात विकेट से हराया
दरभंगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मिथिला जोन अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए चौथे मैच में दरभंगा ने शिवहर की टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया।
शिवहर के बल्लेवाज शिवम ने 81 गेंदें खेलकर सर्वाधिक 77 रन एवं मनीष कुमार ने 40 गेंदें खेलकर 38 रनों का योगदान दिया। दरभंगा के गेंदबाज भरत, त्रिपुरारी, जीशान एवं मनीष ने दो-दो विकेट लिए।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
![ADVERTISEMENT RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/02/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम ने 30.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 209 रन बनाते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम दरभंगा के दोनों ओपनर बल्लेवाज शिव पिराशुप उर्फ पीताम्बर एवं त्रिपुरारी केशव ने 103 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाते हुए दरभंगा के जीत की बुनियाद डाल दी।
पीताम्बर ने जहां 36 गेंदें खेलकर 47 रन बनाए वहीं त्रिपुरारी ने धैर्यपूर्ण बल्लेवाजी करते हुए 60 गेंदें खेलकर सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेवाज आयुष लोहारुका ने भी 44 गेंदें खेलकर 59 रन बनाए। शिवहर के गेंदवाज मृत्युंजय, पुष्कल एवं शिवम ने एक- एक विकेट लिए।
शिवहर के सबसे अच्छे रहे गेंदबाज पुष्कल ने आठ ओवरों में 62 रन लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए। दरभंगा के ऑल राउंडर त्रिपुरारी केशव को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। उसने ओपनिंग करते हुए महत्वपूर्ण 63 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए।
मैच बीसीए पैनल के अंपायर सुभित कुमार सिंह एवं नीरज कुमार ने कराया जबकि ऑफ लाइन स्कोरर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं ऑनलाइन स्कोरर रितेश सिंह ने भी योगदान दिया। कल का मैच मधुबनी और सीतामढ़ी के बीच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।पवन कुमार सिंह
सयोजक
दरभंगा जिला क्रिकेट संघ
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel