CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतीघाट राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट चौक कमला नदी पर बने पूल टूट गया है

दरभंगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतिघाट राजघाट हसनपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर मुख्य मार्ग के सहोरबाघाट कमला नदी पर बने पूल टूट गया है

सती घाट राजघाट हसनपुर बेगूसराय समस्तीपुर मुख्य मार्ग जो कि सोमवार कि शुबह सहोरबा घाट में बने कमला नदी में बने पुल टूट गया है बताया जाता है। पुल पिछले कई वर्षों से जर्जर था और सरकारी आदेश पर बाड़ी वाहन पर आवागमन के लिए रोक भी लगाया गया था।

जिससे स्थानीय दुकानदारों ने बेरियर को खुलवाकर दिया था 2021 में विधानसभा उपचुनाव में सड़क का शिलान्यास किया उसके बाद से संवेदक काम प्रारंभ करने के उपरांत विगत डेढ़ साल होने के बावजूद भी 5% काम पूरा नहीं कर सका पूल टूट जाने से लगभग चार जिला का संपर्क टूट गया है।

यह सड़क एकमात्र प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय जाने का संसाधन है यह पुल टूट जाने से पूरे क्षेत्र के अंदर त्राहिमाम मचने लगा है आज क्षेत्र के अंदर किसी को इलाज कराने की जरूरत पड़ेगा आखिर किस मार्ग से जाएगा किसी को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय जाना हो तो किस मार्ग से जाएगा जबकि इस मुख्य मार्ग से होकर लंबी दूरी को रेलगाड़ी पकड़ने के लिए हसनपुर जाना पड़ता है कुशेश्वरस्थान विधानसभा के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन हसनपुर ही है।

यह एकमात्र सड़क लोगों का जीवन जीने का एक माध्यम है और अभिलंब कमला नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभकराया जाय व तत्काल डायवर्सन बनवाकर कर यातायात को बहाल किया जाए वही पूल टूटने से सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों के होगा कि ज्यादातर खाद्य कि दुकानें भी उसी पार में है वही ग्रामीणो का कहना है कि यह पुल अंग्रेज के जमाने का फूल था इस फूल को एक बार रिपेयरिंग किया गया जब कांग्रेस के विधायक अशोक कुमार थे उसके बाद इस फूल को कोई सुधी लेने नहीं आये।

Best Competitive Exam App
सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के तैयारी के लिए ये साइट जरूर विजिट करे

स्थानीय त्रिभुवन कुमार ने कहा सती घाट राजघाट मुख्य मार्ग की लड़ाई विगत साल से लड़ रहे हैं जिस आलोक में बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 2021 विधानसभा उपचुनाव में सड़क का शिलान्यास किया उसके बाद से संवेदक काम प्रारंभ करने के उपरांत विगत डेढ़ साल होने के बावजूद भी 5% काम पूरा नहीं कर सका संवेदक की संपूर्ण लापरवाही प्रोजेक्ट मैनेजर की तानाशाही के वजह से या घटना का अंजाम हुआ है।

इस पुल टूट जाने से जिससे लगभग 10 पंचायत और चार जिला का संपर्क टूट गया है। यह सड़क एकमात्र प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय जाने का संसाधन है हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से पूछना चाहते हैं ऐसे लापरवाह संवेदक जो आपके पार्टी का सदस्य है वैसे लोगों को इस कार्य में क्यों लगाए।

जिस वजह से यह घटना का अंजाम आज चरम सीमा पर हुआ है यह पुल टूट जाने से पूरे क्षेत्र के अंदर त्राहिमाम नचने लगा है आज क्षेत्र के अंदर किसी को इलाज कराने की जरूरत पड़ेगा आखिर किस मार्ग से जाएगा किसी को डॉक्यूमेंट्री काम से जिला मुख्यालय जाना हो प्रखंड मुख्यालय जाना हो तो किस मार्ग से जाएगा।

इसमें लगे संवेदक को तुरंत बर्खास्त करें और दोषी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करें हम पत्रकार बंधुओं से आग्रह और गुजारिश करना चाहेंगे हमारी यह आवाज माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कृपा प्रदान करें क्योंकि यह एकमात्र सड़क हम लोगों का जीवन जीने का एक माध्यम है और अभिलंब कमला नदी पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करें तत्काल डायवर्सन वरना कर यातायात को बहाल करने का कृपा प्रदान करें या घटनाक्रम माननीय जिलाधिकारी महोदय को हम सूचनार्थ करना चाहते हैं।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सूचनार्थ करना चाहते हैं पथ निर्माण मंत्री को सूचनार्थ करना चाहते हैं और इस सड़क में अधिकारी और संवेदक प्रोजेक्ट मैनेजर को सूचनार्थ करना चाहते हैं अभिलंब यातायात बहाल करने का प्रक्रिया को प्रारंभ करना चाहिए।

Previous Post: साजिद खान और अब्दू रोजिक ने की पार्टी, ‘छोटे भाईजान’ को दी गई उनकी फेवरेट डिश की दावत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button