
दरभंगा डिविजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल आज समस्तीपुर रेल प्रमंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोशन कुमार से मिला
दरभंगा :- दरभंगा डिविजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल आज समस्तीपुर रेल प्रमंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोशन कुमार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उनका ध्यान दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हो रही कुछ समस्याओं की ऒर आकृष्ट किया।
प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि पार्किंग के लिए जिस संवेदक को दिया गया है उनका व्यवहार यात्रियों से बहुत ही अभद्र रहता है। उनके द्वारा पार्किंग चार्ज निर्धारित दर से बहुत अधिक वसूला जाता है। यदि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने वाहन से यात्री को स्टेशन पर छोड़कर जाता है तो उनसे भी जबरदस्ती पैसे वसूले जाते है।
प्रति निधि मंडल ने उनका ध्यान पे एंड यूज़ शौचालय में भी अधिक पैसे लेने की बात उन्हें बताई।इस पर उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होता है तो तुरंत स्टेशन पर वाणिज्य निरीक्षक से शिकायत करें या शिकायत बुक में शिकायत दर्ज कर दे उनपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल ने उनका ध्यान स्टेशन पर लगे हुए एक्सलेटर के हमेशा बन्द रहने एवं वर्षों से बनाने वाली लिफ्ट का अभी तक चालू नहीं होने की बात बताई।

उन्होंने एक्सलेटर के लिए सम्बंधित पदाधिकारी से बातें कर उसका समाधान निकले जाने की बातें की। लिफ्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्होंने बताया कि लिफ्ट 15 जनवरी 23 तक प्रारम्भ हो जाने की पूर्ण संभावना है।
श्री रोशन कुमार जी ने कहा कि समस्तीपुर मंडल के किसी भी स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से या अन्य तरीके से कोई भी प्रचार प्रसार करना चाहता है तो वे उनसे संपर्क कर सकते है।
प्रतिनिधि मंडल में श्री पवन कुमार सुरेका, प्रधान सचिव श्री सुशील कुमार जैन, सचिव श्री अभिषेक चौधरी, श्री श्याम सुंदर तालुका थे।
Previous Post : बिहार के छपरा में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 17 की मौत
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel