2024 में तैयार होगा आमस – दरभंगा एक्सप्रेस वे। लगभग 7000 करोड़ की आएगी लागत
2024 तक बिहार को एक बेहतरीन एक्सप्रेस वे की सौगात मिल जाएगी। लगभग 199 किलोमीटर लंबाई में औरंगाबाद के पास आमस से लेकर दरभंगा तक बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 2024 तक तैयार हो जाएगा।
इसके निर्माण पर 6927 करोड़ की लागत आएगी।
फिलहाल इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मई 2022 तक 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह सड़क गोपालगंज-किशनगंज एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया-डोभी एनएच से जोड़ेगा।
साथ ही झारखंड बार्डर से नेपाल बॉर्डर को जोड़ेगा।
आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार चरणों में करने की केंद्र सरकार ने मंजूरी देकर राशि स्वीकृत कर दी है। पहले चरण में आमस-शिवरामपुर खंड पर करीब 55 किमी लंबाई में निर्माण के लिए 1390 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है। इसी तरह दूसरे चरण में शिवरामपुर-रामनगर खंड की लंबाई करीब 54.30 किमी होगी।
इसके निर्माण पर करीब 1494.31 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। तीसरे चरण में करीब 1857 करोड़ की लागत से समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक बनने वाली सड़क की लंबाई करीब 45 किमी होगी।
इसके बनने के बाद उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार की डायरेक्ट कनेक्टिविटी होगी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel