सोमवार 11 फरवरी आधी रात दरभंगा के सदर इलाके में एक निजी अखबार के पत्रकार राजेश कुमार नीरज के घर के बाहर कुछ उपद्रवी दबंग लोगों ने आगजनी की
सोमवार 11 फरवरी आधी रात दरभंगा के सदर इलाके में एक निजी अखबार के पत्रकार राजेश कुमार नीरज के घर के बाहर कुछ उपद्रवी दबंग लोगों ने आगजनी की हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है परंतु इरादा कुछ ऐसा ही था।
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर में पत्रकार राजेश कुमार के साथ उनका पूरा परिवार,बच्चे माता-पिता भी थे। यह भी बता दें कि इस घटना को लेकर ना तो अभी तक कोई FIR हुई और ना ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की है। पत्रकार पर हमले की यह पहली खबर नहीं है आए दिन बिहार में पत्रकारों पर हमले की खबर आती रहती है जिसको लेकर ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही राज्य सरकार किसी तरीके की कार्यवाही करती है या कोई आदेश जारी करती है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
लोकतंत्र के ढांचे का एक मजबूत स्तंभ माने जाने वाला मीडिया आज बिहार में असुरक्षित महसूस कर रहा है। जो भी सच लिखना चाहता है या बोलना चाहता है उसकी आवाज को या तो दबा दिया जाता है या दबाने की कोशिश की जाती है। हाल ही में मधुबनी में हुए घटना की बात करें जहां मेडिकल माफिया के खिलाफ आवाज उठाने पर एक पत्रकार की लाश मिली थी।
उस पर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल पूछने या आवाज उठाने की सजा अगर मौत होगी तो शायद देश में लोग आवाज उठाना ही बंद कर देंगे और ऐसी स्थिति में देश और समाज बहुत पीछे चला जाएगा और पिछड़ेपन के गर्त में गिरेगा।
इसके लिए प्रशासन को अधिक मुस्तैद होना पड़ेगा अन्यथा इसका परिणाम बहुत भयावह भी हो सकता है जहां दबंग अत्याचारी लोगों का मनोबल बहुत बढ़ जाएगा और समाज में अराजकता का माहौल बन सकता है। पुलिस और सरकार को इस तरीके तरह से हो रहे घटना के खिलाफ सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel