दरभंगा में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत महाविद्यालय कैंपस में अधिक से अधिक मुफ्त इंटरनेट की सुविधा
दरभंगा। आज बुधवार दिनांक 2 मार्च 2022 को एम.एल.एस.एम. महाविद्यालय, दरभंगा में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत महाविद्यालय कैंपस में अधिक से अधिक मुफ्त इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विदित हो कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस संदर्भ में सरकार की ओर से 2017 से ही राज्य के हर महाविद्यालय कैंपस में वाईफाई की सुविधा मुफ्त प्रदान की जा रही है। आज के इस कार्यक्रम में सात निश्चय योजना के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं तक लाभ मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ पहुंचे इस दृष्टिकोण से एक दिवसीय वाई.फाई. जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती मंजू चतुर्वेदी की इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षकों एवं कर्मियों ने भाग लिया अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चतुर्वेदी ने कहा कि आज के इंटरनेट युग में छात्रों को अधिक से अधिक कार्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से करना होगा।
इससे उन्हें अपना पाठ्यक्रम पूरा करने में आसानी होगी साथ ही अपना अधिक से अधिक समय अध्ययन में दे पाएंगे। कार्यक्रम में बेल्ट्रॉन एलएण्डटी के प्रतिनिधि के तौर पर अभियंता अमरेंद्र कुमार, मोहम्मद शादाब तथा मुकेश कुमार ने उपस्थित छात्रों को इंटरनेट की आवश्यकता और वाई फाई सुविधा प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों में प्राणी शास्त्र विभाग के डॉ.ऋषिकेश कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष विनय कुमार झा, उर्दू विभाग की अतिथि शिक्षक श्रीमती जेबा प्रवीण सहित शिक्षकेतर कर्मियों की ओर से केवल कांत झा सामान्य शाखा ने भी इसमें अपना विचार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
छात्र छात्राओं की ओर से दिवाकर मिश्रा, अरविंद कुमार झा, दिव्या ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में आई.आई.आर.एस.के नोडल पदाधिकारी डॉ.कालिदास के निर्देशन में संपन्न हुआ तथा तकनीकी सहायता महाविद्यालय कर्मी श्री अनूप कुमार झा ने प्रदान किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel