
दरभंगा के सांसद डॉक्टर गोपाल ठाकुर जी ने लहेरियासराय अवस्थित परिसदन में दरभंगा में बनने जा रहे एम्स को लेकर लम्बी और मैराथन बैठक की।
दरभंगा। दरभंगा के सांसद डॉक्टर गोपाल जी ठाकुर,दरभंगा के डीएम श्री राजीव रौशन,केन्द्र सरकार स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी निलांबुज शरण और उनके साथ आए तकनीकी टीम ,एडीएम श्री विभूति नारायण चौधरी डीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा के साथ लहेरियासराय अवस्थित परिसदन में दरभंगा में बनने जा रहे एम्स को लेकर लम्बी और मैराथन बैठक की।
विदित हो कि बैठक से पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी अपनी पूरी तकनीकी टीम के साथ प्रस्तावित एम्स स्थल पर पहुंच कर मिट्टी भराई कार्य को देखा और स्थल निरीक्षण किया एवं साथ ही डीएमसीएच परिसर में नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया।
बैठक के दौरान सांसद ने डीएम से यथाशीघ्र डीएमसीएच प्रशासन से वार्ता करके सरकारी विभाग जो प्रस्तावित एम्स भूमि के अन्तर्गत आ रहे हैं को दूसरी जगह शिफ्ट करने हेतु कहा ताकि बरसात से पूर्व मिट्टी भराई एवं वांड्रीवाॅल का कार्य सम्पूर्ण प्रस्तावित एम्स परिसर का हो सके।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi

इस विषय पर जिलाधिकारी दरभंगा के द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया की एम्स के अंतर्गत आ रहे सभी सरकारी विभागों एवं डॉक्टर आवास को एक सप्ताह के अंदर खाली करवा लिया जाए ताकि मिट्टी भराई का कार्य बिना रुकावट ससमय पूर्ण हो सके।
सांसद ने कहा दरभंगा में एम्स बन जाने से न केवल मिथिला अपितु सीमावर्ती देश नेपाल और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा।
सांसद ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दरभंगा को दिया गया एम्स ना केवल वर्तमान पीढ़ी अपितु आने वाली कई पीढ़ी को उत्तम और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी जो निश्चित रूप से ऐतिहासिक कार्य के रूप में सदा याद किया जाएगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel