
दरभंगा सांसद ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिलकर मैथिली डीडी न्यूज़ की मांग.
दरभंगा :— नई दिल्ली में दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने अकबर रोड स्थित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात किए। इस दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री को मिथिला परम्परा अनुसार पाग, चादर व मखाना माला देकर सम्मानित किए और दरभंगा आने का निमंत्रण भी दिया।
सांसद डॉ ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से मुख्य रूप से डीडी मैथिली चैनल स्थापना, आकाशवाणी दरभंगा को मैथिली आकाशवाणी केंद्र घोषित करते हुए कर्मचारी की संख्या बढ़ाने एवं प्रशासनिक भवन सहित पूरे परिक्षेत्र का जीर्णोद्धार करने, राज खेल मैदान को अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के रूप में विकसित करने, सिमुलकास्ट के लिए दस केवी का एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने, खेलो इंडिया के तहत दरभंगा में विभिन्न खेल अवसंरचना का निर्माण के साथ यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना करने एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो (डांस एंड ड्रामा डिवीजन) के जीर्णोधार सहित कई विषयों पर चर्चा किया।
सांसद डॉ ठाकुर ने आठ करोड़ मिथिलावासियों की आत्मीय मांग और आकांक्षाओं को देखते हुए जल्द डीडी मैथिली चैनल स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने मंत्री से मुजफ्फरपुर स्थित दूरदर्शन केंद्र को ही डीडी मैथिली चैनल के रूप में घोषित करते हुए जल्द प्रसारण प्रारंभ करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मुजफ्फरपुर दूरदर्शन केंद्र में स्टूडियो, ट्रांसमीटर, रिले केंद्र सहित काफी चीजें मौजूद है।
वहीं सांसद डॉ ठाकुर ने आकाशवाणी केंद्र दरभंगा को मैथिली आकाशवाणी केंद्र में परिवर्तित करने और वहां नए प्रशासनिक भवन निर्माण, प्रोग्राम कर्मचारी की संख्या बढ़ाने और पूरे आकाशवाणी परिक्षेत्र के जीर्णोधार करने का भी आग्रह किया।
सांसद ने आकाशवाणी केंद्र परिसर में सिमुलकास्ट के लिए 10किलोवाट क्षमता वाला एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने और दरभंगा आकाशवाणी केंद्र की क्षमता को बढ़ाते हुए यहां 20केवी ट्रांसमीटर की जगह 100केवी क्षमता वाले ट्रांसमीटर स्थापित करने का भी आग्रह किया ।
सांसद डॉ ठाकुर ने मंत्री से देश के विभिन्न आकाशवाणी केंद्र एवं दूरदर्शन चैनल के कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ जनहित के मुद्दों पर चर्चा कार्यक्रम चलाने का भी आग्रह किया।
सांसद डॉ ठाकुर ने दरभंगा सहित मिथिला में विभिन्न खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों के विकास को लेकर राज मैदान को अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान के रूप में विकसित करने और भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत दरभंगा में विभिन्न खेल अवसंरचना का निर्माण सहित यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में विभिन्न खेल अवसंरचना बन जाने से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा और खिलाड़ी विश्वस्तर पर भारत का नाम रौशन करेंगे।
सांसद डॉ ठाकुर ने दरभंगा में 1967 में स्थापित डांस एंड ड्रामा डिवीजन के जीर्णोधार करते हुए कर्मचारी की संख्या बढ़ाने एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह संस्थान अब केंद्रीय संचार ब्यूरो के नाम से जाना जाता है।
सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी विषयों पर त्वरित सकारात्मक कारवाई का भरोसा दिया।
सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और विभागीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के नेतृत्व में सूचना प्रसारण एवं खेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel