
दरभंगा। सदर थाना पुलिस की तत्परता से एक घंटा में चोर और मोबाइल बरामद…
बता दे कि रविवार को दे शाम दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल के पोखराम निवासी घनश्याम चौधरी के पुत्र सत्यम चौधरी और बेगूसराय जिला के सिधौंत निवासी विजेंद्र ठाकुर के पुत्र गौरव कुमार दोनों मधुबनी जिला में परीक्षा देकर लक्ष्मी सागर स्थित अपने मित्र के यहां आराम कर स्टेशन जाने क्रम में लक्ष्मी सागर स्थित बैंकर्स कॉलोनी परिवार किराना स्टोर के पास चार लड़का पीछा किया और दोनों छात्र का मोबाइल छीन लिया छात्र के द्वारा विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट किया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
वहीं दोनों छात्र सदर थाना पहुंचा और सदर थाना एएसआई हंस कुमार को मोबाइल चोरी की घटना के बारे में पूरी जानकारी दिया गया जिसपर तुरंत थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में के हंस कुमार थाना मुंशी सिकन्दर कुमार को भेजा गया दोनों के सूझबूझ से एक मोबाइल चोर को स्टेशन रोड जेपी चौक से भागते हुए देखा गया और पकड़ लिया।

सदर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसमें घटना में साहिल पासवान ,शिवम पासवान उर्फ पीले ,अमन कुमार एवं प्रियांशु कुमार का नाम आया जिसको लेकर फिर थाना अध्यक्ष के द्वारा टीम गठित कर एसआई सुभाष चंद्र मंडल, शक्ति सिंह धर्मानंद कुमार और गुंजन कुमार को छापेमारी के लिए भेजा गया इसके द्वारा फिर एक मोबाइल चोर और दोनों मोबाइल बरामद कर लिया गया पुलिस की इस तत्परता से लोगों में काफी खुशी है कि एक घंटा के भीतर मोबाइल चोर सहित मोबाइल भी बरामद कर दोनों छात्रों को मोबाइल दे दिया और दो मोबाइल चोर प्रियांशु और अमन कुमार को जेल भेजा गया है।
वही साहिल पासवान एवं शिवम पासवान उर्फ पीले को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।