पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,सिन्हा एंटरप्राइजेज व जगदीश ट्रेडर्स से लगभग 15 टन लोहा की हुई थी चोरी,4 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरभंगा। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,सिन्हा एंटरप्राइजेज व जगदीश ट्रेडर्स से लगभग 15 टन लोहा की हुई थी चोरी,4 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर आसानी से ट्रक पर लोड कर चोर फरार हो गये थे ,वही बिसलपुर थाना अंतर्गत भरौल चौक के पास जगदीश स्टेटस के गोदाम का ताला काटकर 7 टन लोहा चोरी कर लिया गया तथा गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
दोनों कांड विगत कुछ ही दिन के अंतराल में हुआ जिसके लिए दरभंगा प्रशासन की तरफ से एसआईटी की टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान वह मानवीय अनुसंधान पुलिस के द्वारा चला गया शक के आधार पर सुबोध सैनिक के घर छापेमारी की गई वह उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
उसने दोनों चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली उनके बताए अनुसार उनके साथी छोटू कुमार राजकुमार अमरेश कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया इन सभी के ऊपर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज है।
उनके निशाने पर लक्ष्मी हार्डवेयर के मालिक जय लाल यादव के दुकान पर छापेमारी कर चोरी किया हुआ लगभग देर तक सर बरामद किया गया तथा दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया कुल 7 टन हर दुकानदार ने खरीदने की बात स्वीकार की यह सभी मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं अभी और तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel